प्रेस रिलीज के स्थान पर कांग्रेस की ओर से मीडिया को भेज दी गई पोर्न, लोग हुए हैरान

0
539
कांग्रेस

 

देश में “अच्छे दिन” भले ही आए हो या नहीं, पर कांग्रेस के दिन शायद अच्छे नहीं रहें, हाल ही में प्रेस रिलीज के स्थान पर कांग्रेस के अधिकारी ने मीडिया वालों को व्हाट्स एप पर पोर्न भेज कर यह साबित कर दिया है। जी हां, हाल ही में यह अनोखा मामला सामने आया है और इस मामले ने कोंग्रस का सिर सरेआम नीचे कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से मीडिया के लोगों को प्रेस रिलीज देनी थी, पर व्हाट्स एप पर भेज दी गई पोर्न। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में…

दिल्ली के राजीव चौक की घटना आपको याद होगी ही जब वहां लगी एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर पोर्न अचानक चल उठी थी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भारत के गोवा से। असल में हुआ यह था कि कांग्रेस के एक पूर्व अधिकारी के मोबाइल में पड़ी एक पोर्न खुद ही ओपन होकर सेव हो गई और इस अधिकारी ने बिना ध्यान दिए ही व्हाट्स एप ग्रुप पर वह पोर्न भेज दी। जिसके कारण ग्रुप से जुड़े बहुत से पत्रकार विचलित हो गए। आपको बता दें कि गोवा में कांग्रेस ने एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया हुआ है जिससे वे पत्रकारों से सीधे संवाद कर सकें तथा उनको कोई कार्य जैसे कांफ्रेंस में बुलाना या प्रेस रिलीज आसानी से भेज सकें। आपको बता दें कि पोर्न भेजने वाले यह व्यक्ति कांग्रेस के पूर्व महासचिव “बरनावे स्पेको” थे। पोर्न को जिस व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजा गया है, उसमें 80 से ज्यादा मेंबर हैं तथा कई पत्रकार और कांग्रेस नेता हैं। जब इस ग्रुप पर पोर्न आया तो सभी लोग हैरान रह गए। प्रवक्ता सुनील कावथानकर इस ग्रुप के एडमिन भी हैं इसलिए उन्होंने मीडिया से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने बरनावे स्पेको को इस ग्रुप से बाहर कर दिया है। खैर, जो भी हो, पर सवाल यह है कि बरनावे स्पेको के मोबाइल में इस प्रकार की वीडियो आखिर कहां से आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here