बंदूक की नोक लूटे सिर के बाल, कीमत थी 25 लाख रुपये

0
1806
बंदूक

आपने कई प्रकार की लूट या चोरी की घटनाओं के बारे में सुना या पढ़ा होगा ही। हालही में अपने देश की राजधानी में एक लूट की ऐसी घटना घटी जिसके बारे में जानकर सभी लोग हैरान रह गए। आपको बता दे की यह घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में घटित हुई है। इस घटना की जांच कर असली अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना का असल अपराधी 42 वर्षीय अजय कुमार है। यह व्यक्ति हेयर एक्सपोर्टिंग का व्यापार करता था लेकिन इसका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा था इसलिए अजय ने अपने प्रतिद्वंद्वी विग ट्रेडर से बंदूक की नोक पर 25 लाख रुपये के सिर के बाल लूट लिए थे।”

बंदूकImage source:

पुलिस ने आगे बताया इस घटना के बाद अजय तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया है। अजय ने करीब 118 किलों बालों की चोरी की थी। तफ्तीश में यह भी सामने आया की अजय ने पिछले माह 200 किलों बालों की एक अन्य लूट को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने आगे बताया की 25 जुलाई को अजय का साथी मंगलसेन जहांगीर हुसैन की फैक्ट्री में गया था। इसके 2 दिन बाद में अजय तथा मंगलसेन ने बंदूक तथा चाकू दिखा कर 25 लाख के बालों को लूट लिया था। इस दौरान दोनों ने जहांगीर हुसैन तथा उसके भाई पर हमला भी किया था। इसके बाद जब बात पुलिस के पास तक पहुंची तो दिल्ली पुलिस हरकत में आई तथा उसने इन दोनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से पकड़ लिया साथ ही चोरी किये बाल भी बरामद कर लिए।  नांगलोई थाने की पुलिस ने डकैती का केस बनाकर इस घटना की तफ्तीश शुरू की थी। आपको बता दें की जहांगीर हुसैन दिल्ली के नागलोई में रहते हैं। वे तिरुपति से बाल खरीदकर लाते हैं तथा बिग बनाकर बेचते हैं। उन्होंने ने ही पुलिस को फोन कर अपने यहां डकैती होने की जानकारी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here