ट्रिपल तलाक पर सरकार के कानून बनाने के निर्णय के बाद भी तलाक के मामले लगातार खबरों में छाएं हुए हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं। हाल ही में एक और मामला खबरों आया है जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा महज 50 हजार रुपयों के लिए महिला को तलाक दे दिया गया। इतना ही नही इसके बाद पति ने अपनी की जमकर पिटाई भी की और उसे घर से बाहर भी निकाल दिया।
image source:
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। तीन तलाक से पीड़ित महिला का नाम “तरन्नुम” बताया जा रहा है। जो कि बारादरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत आते जगतपुर क्षेत्र की निवासी है। तरन्नुम ने इस बारे में बताया कि “उसके पति ने उससे 50 हजार रुपयों की मांग की थी, पर पैसे न मिल पाने के कारण उसने उसे ट्रिपल तलाक देकर उसको पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया।”
वहीं पीढ़िता के पिता ने बताया की महिला के पति ने तीन तलाक देने के बाद यह कहा था कि तीन तलाक का कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वर्तमान में लड़की के पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाईं है। आपको बता दें कि 2016 में तरन्नुम का निकाह सुभाषनगर के रफीक के साथ में हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही रफीक ने तरन्नुम के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था।
2 दिन पहले ही रफीक तरन्नुम के घर पंहुचा तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच तरन्नुम के पिता ने जब बीच बचाव किया तो उसने तुरंत ट्रिपल तलाक देकर तरन्नुम के घर वालों से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। सवाल यह उठता है कि देश की महिलायें बिना किसी गलती के तीन तलाक का दंश कब तक झेलती रहेंगी और ऐसे घुट घुट कर अपना जीवन जीती रहेंगी।