टमाटर का स्वादिष्ट अचार

0
630

कई बार खाने में स्वाद नहीं आता तब खाने के साथ टमाटर का अचार खाने से भोजन का स्वाद कई गुना तक बढ़ जाता है। अगर आपको भी अचार खाना पसंद है तो इस बार घर पर बनाएं टमाटर का चटपटा अचार। इसका स्वाद बेहद लज़ीज़ होता है। इसे आप रोटी, परांठा या फिर दाल-चावल के साथ खाएं और खाने का जायका बढ़ाएं। आइए सीखते हैं टमाटर का अचार बनाना।

ध्यान दें

रेसिपी क्विज़ीन – इंडियन

समय – आधे से 1 घंटा

मील टाइप – वेज

जरूरी सामग्री

OrganicfarmtomatoImage Source :https://www.organicfacts.net/
  • बारीक कटे हुए टमाटर – 500 ग्राम
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • मेथी पाउडर – एक छोटा चम्मच
  • सरसों पिसी हुई – एक चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 4 बड़े चम्मच
  • बारीक कटी हुई अदरक – 2 बड़े चम्मच
  • करी पत्ते – 8 से 10
  • राई – एक छोटा चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
  • सूखी लाल मिर्च – 2 साबुत
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 3 बड़े चम्मच

विधि

  • पैन में तेल गर्म करें। इसमें राई का तड़का लगाएं।
  • इसके बाद अदरक डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट फ्राई करें।
  • फिर इसमें करी पत्ते, हींग और साबुत लाल मिर्च डालें।
  • जब करी पत्ते कुरकुरे हो जाएं तो गैस बंद कर दें और तेल के मिश्रण को बर्तन में निकाल लें।
  • फिर इसी पैन में थोड़ा तेल डालकर गैस पर गर्म करें।
  • अब इसमें टमाटर और नमक डालकर मिलाएं।
  • फिर पैन को ढक दें और टमाटर नर्म होने तक पकाएं।
  • इसके बाद टमाटर में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, पिसी सरसों और मेथी पाउडर मिलाएं।
  • अब इसमें तेल वाला मिश्रण डालकर मिक्स करें और पकाएं।
  • जब टमाटर से तेल अलग होता दिखे तो गैस बंद कर दें।
  • तैयार है टमाटर का अचार। इसे ठंडा करके जार में रखकर स्टोर करें।
andhra-tomato-pickleImage Source :http://media3.sailusfood.com/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here