आईएसआईएस से संबंधित जब भी कोई खबर आती है तो हर कोई उसे सुन कर खौफजदा हो जाता है। एक बार फिर आईएसआईएस से संबंधित कुछ ऐसी ही खबर सुनने को मिल रही है। सूत्रों से पता चला है कि आईएसआईएस के हैकरों ने एक सूची जारी की है, जिसमें उसने अमेरिका के कम से कम 70 सैन्यकर्मियों को शामिल किया है। इस सूची को टारगेट यूनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री नाम दिया गया है तथा इस सूची को ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है।
इस सूची में शामिल सभी सैन्यकर्मी सीरिया में किए गए ड्रोन हमलों में शामिल थे। इतना ही नहीं इन हैकरों ने इस सूची को जारी करते हुए इसके साथ यह भी लिखा है कि “ये लोग दुनिया में जहां भी होंगे उनको वहीं मार दिया जाएगा।” इसके अलावा आईएसआईएस के समर्थकों से यह भी अपील की गई है कि “ये सैन्यकर्मी जहां भी हों उनकी हत्या कर दो, उनके घर के दरवाजे को खटखटा कर उनके सिर कलम कर दो, उन्हें गोली मार दो, चाकू मार दो या बम फेंक दो।” इसके आगे यह भी लिखा है कि “तुम्हारी सेना में किसी भी तरह का कोई दम नहीं है और ना ही तुम में किसी तरह का कोई दम है जो सैनिकों को भेजने से मना कर रहे हैं। इसके स्थान पर हजारों मील से तुम लोग केवल बटन दबाते रहते हो।”
Image Source :http://static.independent.co.uk/
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ये हैकर ब्रिटेन के रहने वाले हो सकते हैं तथा इन्होंने स्वयं को इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिवीजन का बताया है। आपको बता दें कि इस सूची में केवल 70 सैन्यकर्मियों के नाम ही नहीं है बल्कि इस सूची में उनकी तस्वीरें तथा उनके घर का पता भी दिया गया है।
आईएसआईएस ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक सदस्य है जो आने वाले समय में रक्षा मंत्रालय से संबंधित खुफिया जानकारी को सबसे सामने ला सकता है। जिसके माध्यम से ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों का पता लग सकेगा।