गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से अपने घर के लिए निकली एक कपंनी की इंजीनियर दीप्ति सरना का पता चल गया है। दीप्ति ने अपने घर पर फोन कर बताया कि वह पानीपत में सही सलामत है। जिसके बाद इस इंजीनियर युवती को उनके घर कवि नगर लाया गया, लेकिन इस मामले में सवाल इस बात का उठता है कि दीप्ति आखिर पानीपत पहुंची कैसे?
बीते बुधवार को गुड़गांव के एक निजी कंपनी की इंजीनियर दीप्ति सरना हर रोज की तरह अपने ऑफिस से घर के लिए निकली थी। वैशाली मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर दीप्ति ने घर जाने के लिए ऑटो लिया। ऑटो में बैठते ही दीप्ति ने अपने घर फोन कर बताया कि वह घर से थोड़ी दूरी पर है। वह जिस ऑटो में सवार हुई थी उसमें और भी लोग सवार थे, लेकिन उसने अपने पिता को बताया कि उसके ऑटो वाले ने अपनी दिशा बदल ली। यह भी बताया कि उसकी सह यात्री उसे अपने साथ जबरन ले जा रही है। बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। इस पर दीप्ति के पिता नरेंद्र शर्मा ने अपने संबंधियों के साथ मिलकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
Image Source: http://static.abplive.in/
अब पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि इंजीनियर युवती पानीपत में मौजूद है और सही सलामत है। साथ ही कहा कि दीप्ति अपने पिता से मिल चुकी है और जल्द ही घर आने वाली है। इससे पहले पुलिस की ओर से दीप्ति की बात उनके घर वालों से करवाई गई थी। दीप्ति की तलाश में गाजियाबाद की पुलिस की ओर से करीब 100 जवान लगा दिए गए थे।
वहीं, अब दीप्ति के घर पहुंचने के बाद भी इस बात पर संशय बरकरार है कि आखिर उसका अपहरण हुआ कैसे। साथ ही अपहरण की घटना क्या खुद दीप्ति सरना ने कराई थी या मामला कुछ और ही है। इन सभी के बीच बड़ा सवाल यह है कि दीप्ति आखिर पानीपत कैसे पहुंची। इन सभी राजों से अभी पर्दा उठना बाकी है।