हरे मटर की क्रिस्पी कचौड़ी

0
340

सर्दियों का सीज़न है। इसलिए क्रिस्पी हरे मटर की कचौड़ी बनाने के लिए आपको मटर आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। हरी मटर की कचौड़ी खाने में कुरकुरी और काफी स्वादिष्ट होती है। चाहें तो इसे खाने का मज़ा आप आलू की सब्जी के साथ भी ले सकते हैं। कचौड़ी में मटर की फिलिंग होने के कारण इसका स्वाद काफी अच्छा होता है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसे खाने के बाद सब आपके खाने की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे। तो आइए सीखते हैं हरे मटर की क्रिस्पी कचौड़ी बनाना।

ध्यान दें

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
मील टाइप : वेज

सामग्री –

आटा गूंथने के लिए –

2 कप गेहूं का आटा
एक कप मैदा
एक छोटा चम्मच नमक
तेल

फिलिंग के लिए –

2 कप हरे मटर के दाने
एक छोटा चम्मच अदरक बारीक कटी हुआ
3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
एक चुटकी हींग पिसी हुई
स्वादानुसार नमक

विधि –

आटा तैयार करने के लिए –

1Image Source: http://foodpunch.com/

बर्तन में आटा और मैदा एक साथ छान लें। इसमें नमक और 2 चम्मच तेल डालें, आटे को हाथों से मसलकर सामग्री अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नर्म आटा गूंथ लें।
आटे को ढककर लगभग 20 से 30 मिनट के लिए रख दें।

फिलिंग तैयार करने के लिए –

2Image Source: http://vegrec.vegrecipesofindi.netdna-cdn.com/

गैस पर पानी गर्म करके इसमें मध्यम आंच पर मटर के दाने उबाल लें।
6 से 7 मिनट बाद गैस बंद करके मटर का सारा पानी निकाल दें।
अब उबली मटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार करें।
गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें हींग का तड़का लगाएं।
इसके बाद मटर का पेस्ट और नमक डालकर मिक्स करें। 5 मिनट तक मध्यम आंच पर इसे भूनकर गैस बंद कर दें। अब फिलिंग को ठंडा कर लें।

कचौड़ी तैयार करने के लिए –

3Image Source: http://3.bp.blogspot.com/

गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें। आटे की छोटी लोई बनाकर इसकी पूरी बेलें।
पूरी के बीच में फिलिंग रखें। पूरी को चारों तरफ से पलटकर भरावन बंद कर दें।
अब इसे गोल बेल लें। कचौड़ी को तेल में डालकर ब्राउन होने तक दोनों तरफ से फ्राई कर लें।
कचौड़ी को प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारी कचौड़ियां बना लें।
लीजिए तैयार हैं हरी मटर की कचौड़ी। अब गर्मागर्म कचौड़ियों को चटनी या आलू की सब्जी के साथ सर्व करें।

4Image Source: http://www.plattershare.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here