पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान में आतंकी का हमला

0
263

पाकिस्तान के लाहौर में कुछ आतंकियों ने विस्फोट कर दिया। विस्फोट ईस्टर का पर्व माना रहे भीड़ भाड़ वाली जगह में किया गया। इस घटना में करीब 69 लोगों की मौत खबर है, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में भी आतंकियों ने संसद भवन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से रॉकेटों से हमला किया है।

पाकिस्तान में आतंकियों ने पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक पार्क की भीड़ भाड़ इलाके को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस इलाके के लोग ईस्टर का त्योहार मना रहे थे। जिस दौरान यह हमला हुआ उस समय उस उत्सव में महिलाओं के साथ भारी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। यह धमाका रविवार शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी जमात उल एहरार संगठन ने ली है। यह संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से अलग होकर बनाया गया है। इसमें आत्मघाती हमलावर की आयु बीस वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर बेल्ट में बांधकर विस्फोटक सामग्री लाया था।

विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन की ओर कहा गया है कि पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को दी फांसी की सजा के बदले के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

भारतीय पीएम सहित अन्य देशों ने भी की कड़ी निंदा-

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की। साथ ही मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इस हमले में घायलों के साथ ही मृतकों के परिवारवालों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करता हूं।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के व्हाइट हाउस से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका पाकिस्तान के नागरिकों और सरकार के साथ है। साथ ही अमेरिका इस हमले की निंदा करता है और हमले में घायल सभी लोगों के साथ ही मृतकों के लिए भी संवेदना प्रकट करता है।

अफगानिस्तान की संसद पर रॉकेट से हमला-

rocketImage Source: http://www.khaama.com/

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए संसद भवन पर आतंकियों ने रॉकेट से हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इस संसद भवन को भारत की मदद लेकर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही पिछले वर्ष इसका उद्घाटन किया था। सुरक्षा अधिकारी संसद में प्रवेश कर रहे थे तभी यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन रॉकेट दागे गए थे। जिसमें एक संसद परिसर में आकर गिरा था। फिलहाल अभी इस हमले में कोई हताहत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here