ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर आखिर क्यों बनाया जाता हैं X चिंह, जानिए इस तथ्य को

0
699
ट्रेन

 

आपने बहुत सी ट्रेंस को अपने सामने से गुजरते देखा होगा और ध्यान दिया होगा की हर ट्रेन के आखरी डिब्बे की पिछली तरफ X चिंह बना रहता हैं। इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर X चिंह को आखिर क्यों बनाया जाता हैं और आखिर इसका असल मतलब क्या होता हैं। आज हम यहां आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं ताकि आप भी इस बारे में जान सकें।

इसलिए बनाया जाता हैं यह X चिंह –

ट्रेनImage Source:

असल में इस X चिंह को ट्रेन के आखरी डिब्बे पर इसलिए बनाया जाता हैं ताकि ट्रेन कर्मचारी जान सकें की ट्रेन अब पूरी हो चुकी हैं। यह X चिंह पीले रंग से ट्रेन की आखरी बोगी पर बनाया जाता हैं। इसका मतलब सिर्फ इतना ही होता हैं कि ट्रेन अब पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेंस की आखरी बोगी में इलेक्ट्रिक दीपक भी रखा होता हैं जोकि हर 5 सेकेंड में चमकता हैं।

रेलवे के नियमानुसार प्रत्येक ट्रेन की अंतिम बोगी पर X चिंह होना चाहिए। आपने शायद ध्यान दिया हो कि ट्रेन की आखरी बोगी पर अंग्रेजी में ‘एलवी’ शब्द भी लिखा होता हैं। यह आखरी बोगी के एक छोटे बोर्ड पर लिखा होता हैं। इसका मतलब “अंतिम वाहन”(Last Vehicle) होता हैं। यदि ट्रेन पूरी जा चुकी हो और ‘एलवी’ बोर्ड नहीं दिखता तो इसका मतलब होता की ट्रेन पूरी नहीं आई हैं और इस स्थिति में रेलवे आपातकालीन कार्यवाही शुरू करता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here