भारतीय रेलवे के इस चालक ने छाता पकड़ कर चलाई ट्रेन, छत से टपक रहा था बारिश का पानी

0
422
भारतीय रेलवे

आपने ट्रेन काफी देखी ही होंगी, पर क्या आपने किसी ट्रेन चालक को हाथ में छाता पकड़े ट्रेन चलाते देखा है? यदि नहीं, तो आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बता रहें हैं देश में घटी इस अनोखी घटना के बारे में। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं भारतीय रेलवे के बारे में। भारतीय रेलवे के बारे में अब यह कहा जाने लगा है कि अब वह हाईटेक बन रही है, पर जिस घटना के बारे में हम आपको बता रहें हैं वह हाईटेक होती भारतीय रेलवे की सच्चाई को बयां करती है। आपको हम बता दें कि बरकाकाना से आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के इंजन के अंदर बैठा ट्रेन चालक हाथ में छाता लिए ट्रेन को चला रहा था। असल में इंजन के अंदर छत से बारिश का पानी नीचे गिर रहा था जिसके चलते ट्रेन चालक को छाता लगाना पड़ा था।

भारतीय रेलवेImage Source: 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह 25 जुलाई का वाकिया है, पर इसका वीडियो 6 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था जिसके बाद में यह मामला काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि रेल चालक जीआर बख्शी और सहायक चालक मुकेश कुमार सुबह 4 बजे बरकाकाना से चले थे, पर रास्ते में तेज बारिश होने लगी। इसी बारिश के कारण रेल के इंजन की छत से पानी नीचे की ओर तेजी से टपकने लगा और ट्रेन चालक को छाता लगाकर ट्रेन को चलाना पड़ा। अपने एक हाथ में छाता लिए ट्रेन के चालक ने कई किलोमीटर तक ट्रेन को चलाया। इस बात की खबर विभागीय अधिकारी को भी दी गई, पर कोई रिजल्ट नहीं निकला। अब आप खुद ही सोचिये की जिस देश में भारतीय रेलवे की हालत ऐसी है वहां बुलेट ट्रेन चलाने की बात क्या हास्यपद नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here