आपको अपने हेयर वॉश करने हैं या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है, लेकिन रोज़ाना बालों को वॉश करने से आपकी स्कैल्प पर बुरा असर पड़ सकता है। हफ्ते में कितनी बार शैम्पू किया जाये यह आपकी स्कैल्प के टाइप पर निर्भर करता है। शैम्पू करने से पहले इस बात का ध्यान रखें-
Image Source:
अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है-
1.अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो आपको रोज़ शैम्पू नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्कैल्प और ज्यादा ड्राई हो जाएगी। जिससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। साथ ही स्कैल्प की बालों पर पकड़ भी कमजोर पड़ सकती है।
2.इससे आपके हेयर कमजोर हो जायेंगे और टूटने लगेंगे। आपके हेयर अपना वॉल्यूम भी खोने लगेंगे।
3.इस बात का सीधा असर आपके लुक पर पड़ेगा। इसलिए अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो हफ्ते में 2 या 3 बार ही आपको हेयर वॉश करना चाहिए।
Image Source:
अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है-
1.अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है और हेयर अपने आप तैलीय हो जाते हैं तब भी आपको रोज़ हेयर वॉश नहीं करना चाहिए।
2.ऑयली स्किन होने के कारण अपने बालों को हमेशा आयल फ्री रखना हो तो हफ्ते में 4 बार हेयर वॉश कर सकती हैं।
3.डरमेटोलॉजिस्ट और स्टाइलिस्ट की राय है कि हेयर फाइबर के होते हैं। एक प्रकार का वूल फाइबर। आप इसे जितना धोएंगे यह उतना बुरा नजर आएगा। अपने बालों को रोजाना धोने की जरूरत नहीं है।