इन दिनों कोहरे और धुंध के कारण बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं। ऐसे में आज हम इन दुर्घटनाओं से आपके बचाव हेतु कुछ महत्पूर्ण बाते बता रहें हैं, जिनको यदि आप गाड़ी चलाते समय फॉलो करेंगे तो कभी दुर्घटना नहीं होगी। अब देश में मौसम के हालात बदल रहें हैं। सर्दी ने दस्तक दे दी है और सुबह शाम धुंध की चादर शहरों गावों को ढके रखती है। इस प्रकार के मौसम में सबसे ज्यादा कठिन कार्य होता है गाड़ी चलाने का। उस समय ड्राईवर को सामने धुंधला दिखाई पड़ता है और इसी कारण कई बार दुर्घटना घट जाती हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बता रहें हैं जिनको फॉलो करने पर आप धुंध और कोहरे में दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे।
1 – स्पीड कम रखें –
image source:
कोहरे में जब कभी भी आप गाड़ी चलाये। अपनी गाड़ी की स्पीड को हमेशा कम ही रखें। लोग अक्सर खाली सड़क देख कर अपनीं गाड़ी को तेजी से चलाते हैं। इसी में ही दुर्घटना घट जाती है।
2 – सड़क पर रखें ध्यान –
image source:
कोहरे में सदैव सड़क पर अच्छे से ध्यान दे कर ही गाड़ी चलाये। गाड़ी चलाते समय हमेशा सड़क की मार्किंग लाइन पर नजर रखें ताकि आपको पता रहें कि आप सड़क पर ही है। किसी भी प्रकार का मोड़ आने से पहले सड़क पर लगें उसके बोर्ड को सही से देख लें।
3 – कार का हीटर न चालू करें –
image source:
बहुत लोग सर्दी के दिनों में ड्राइव करते समय कार का हीटर शुरू कर देते हैं। ऐसे में गाड़ी के शीशों पर नमी जम जाती है और कार से बाहर देखना मुश्किल हो जाता है। यदि आप ड्राइव करते समय हीटर चलाते हैं तो शीशों पर नमी को न जमने दें।
4 – म्यूजिक न सुनें और फोन पर न करें बात –
image source:
बहुत लोग यही गलती करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। आप कभी भी ड्राइव करते समय म्यूजिक न सुनें तथा मोबाइल पर बात न करें। कोहरे में यदि आप ड्राइव कर रहें हैं तो कभी भी मोबाइल पर बात न करें और न ही म्यूजिक सुने क्योंकि इससे आपका ध्यान भटक सकता है।
5 – लो-बीम हेडलाइट जलाये रखें –
image source:
धुंध और कोहरे में सामने का दृश्य सही से नहीं दिखाई पड़ता है इसलिए आप सदैव लो-बीम हेडलाइट को जलाये रखें। आप अपनी गाड़ी की टेल लाइट और ब्लिंकर्स को भी ऑन रखें। ऐसा करने पर आपकी गाड़ी के पीछे चलने वाले को आपकी गाड़ी दिखाई पड़ जाती है।