इस 12 वर्ष के बच्चे ने बचाई हजारों लोगों की जान, हो सकता था बड़ा हादसा

0
451
This 12 year old kid saved thousands of lives from a dangerous accident cover

क्या महज 12 वर्ष का कोई लड़का सैकड़ों लोगों की जान बचा सकता है, अगर आपका जवाब न है तो हाल ही में हुई यह घटना आपकी सोच को बदल देगी। इस बच्चे को बिहार राज्य के अधिकारीयों ने उसती बहादुरी के लिए इनाम देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि 5 वीं क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे का नाम “भीम यादव” है और इसने टूटे ट्रैक पर आने वाली ट्रेन को समय से पहले अपनी बुद्धिमत्ता से रुकवा दिया था जिसके कारण हजारों लोगों की जान बच गई थी।

इस प्रकार रोकी ट्रेन –

This 12 year old kid saved thousands of lives from a dangerous accident 1image source:

भीम यादव नामक इस बच्चे ने ट्रेन के ड्राइवर को ट्रैक के टूटे होने से अवगत करा दिया था। जिसके कारण ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई। असल में ट्रेन का ड्राइवर इस बात से बेखबर अपना समान्य तरीके से आ रहा था। इस बच्चे ने जब रेल को ट्रैक पर आते हुए देखा तो उसने अपनी लाल टीशर्ट को उतार कर उसके सामने लहराना शुरु कर दिया। इस कारण से ट्रेन पायलट ने तुरंत ब्रेक लगा ली। जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

बच्चे को मिलेगा पुरूस्कार –

This 12 year old kid saved thousands of lives from a dangerous accident 2image source:

इस बच्चे को इसकी बहादुरी के लिए अब बिहार सरकार पुरुस्कृत करने जा रही है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र ने कहा “इस लड़के ने बहादुरी का कार्य किया है इसलिए हम लोग इस बच्चे को सम्मानित करने जा रहें हैं। इसे पुरूस्कार स्वरुप नकद या प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनको इस बच्चे की बहादुरी का किस्सा न्यूज़ पेपर के जरिये पता लगा था और उन्होंने इस किस्से को अपने अन्य अधिकारियों से भी शेयर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here