जानिये सितंबर 2017 में घटित हुई देश की इन प्रमुख घटनाओं के बारे में

0
339
Know about the events happened in country in September, 2017 cover

2017 में भारत में घटित हुई प्रमुख घटनाओं के क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं सितंबर माह की घटनाओं के बारे में। इन घटनाओं को पढ़कर एक और आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा, साथ ही में आप इस गुजरते वर्ष में उन दिनों को फिर से अनुभव कर सकेंगे, जो आप पीछे छोड़ आये हैं। देखा जाए इस प्रकार की घटनाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए भी बहुत लाभदायक साबित होती हैं। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इन घटनाओं के बारे में।

1 – निर्मला सीतारमण बनी देश की रक्षा मंत्री –

Know about the events happened in country in September, 2017 1image source:

3 सितंबर 2017 को निर्मला सीतारमण को देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनाया गया था। आपको बता दें कि जब देश की पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी थी उस समय देश का रक्षा मंत्रालय उनके ही पास था। यदि इंद्रा जी की बात न की जाए तो निर्मला देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं। रक्षा मंत्री बनने से पहले निर्मला सीतारमण “वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद पर कार्यरत थी। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण आंध्रप्रदेश की मूल निवासी हैं।

2 – प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड –

Know about the events happened in country in September, 2017 2image source:

सितंबर 2017 में प्रकाश पादुकोण को भारतीय बैडमिंटन संघ ने बैडमिंटन खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” दिया था। इस अवार्ड में प्रकाश पादुकोण को प्रशस्ति पत्र के साथ 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया था। बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमांता विश्वास शर्मा ने इस अवसर पर यह जानकारी दी थी कि प्रकाश पादुकोण को पुरस्कृत करने का फैसला हमने बंगलुरु कार्यकारणी के दौरान किया था। इसके अलावा इस प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई गई थी कि प्रति वर्ष बैडमिंटन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।

3 – सलमान खान को ग्लोवल डायवर्सिटी अवार्ड –

Know about the events happened in country in September, 2017 3image source:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भारतीय फिल्मों में उनके अच्छे योगदान के लिए ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया। इससे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय तथा शाहरुख खान जैसे सितारों को यह पुरूस्कार मिल चुका है। इस अवार्ड को हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष केथ विज ने सलमान को दिया था।

4 – महेंद्र सिंह धोनी पद्य भूषण के लिए नामांकित –

Know about the events happened in country in September, 2017 4image source:

सितंबर 2017 में ही भारतीय क्रिकेटर एम.एस धोनी को तीसरे देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्य भूषण के लिए नामांकित किया गया था। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई की ओर से नामांकित किया गया था। बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी का चयन उनके खेल में दिए गए योगदान को देखकर किया गया था। आपको बता दें कि धोनी ने भारतीय टीम को 2011 में 50-ओवर का विश्व कप और 2007 में वर्ल्ड टी-20 के विश्व कप के रूप में 2 वर्ल्डकप जितवाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here