जानिये इस मैरिज कार्ड के बारे में, आखिर क्यों बन गया है यह अनमोल

0
708
know why this marriage card is precious cover

देशभर की शादियों में इनविटेशन कार्ड का बहुत महत्त्व रहता है। बहुत से लोग अपना रसूख और शानो-शौकत दिखाने के लिए काफी महंगे महंगे इनविटेशन कार्ड छपवाते हैं। शादी के कार्डों में वैसे तो कुछ नहीं होता सभी घर की रद्दी में ही जाते हैं, पर फिर भी इनविटेशन कार्ड के प्रति लोगों का रुझान हमेशा बना रहता है। कुछ ही दिन पहले रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह बात कितनी सही थी इसका तो पता नहीं चला लेकिन इस मैरिज कार्ड की वैल्यू डेढ़ लाख बताई जा रही थी।

अब आप ही सोचें की इस प्रकार के कार्ड को व्यक्ति सहेज कर रखेगा या फिर अन्य कार्डों की तरह रद्दी में फेंक देगा। आज जिस कार्ड की बात हम आपको बता रहें हैं वह महंगा तो नहीं है, पर उसको आप अनमोल जरूर कह सकते हैं। इस मैरिज कार्ड में एक अनमोल संदेश छुपा है और उसी संदेश के कारण यह कार्ड अपने आप में अनमोल कहा जा रहा है। हालही में सोशल मीडिया पर एक इनविटेशन कार्ड खूब चर्चा बटौर रहा है।

know why this marriage card is preciousimage source:

इस कार्ड को वीरेन्द्र तिवारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए छपवाया है। वीरेन्द्र तिवारी मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले विलायतकलां गांव में रहते हैं। यह कार्ड वैसे तो सामान्य कीमत का ही है, पर अपने संदेश के कारण यह खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड की खास बात यह है कि यह “आधार कार्ड” थीम पर प्रिंट किया गया है। वीरेंद्र तिवारी वैसे तो एक किसान हैं, पर वे मैरिज ब्यूरो भी चलाते हैं। वीरेंद्र ने इस अनोखे कार्ड को प्रिंट कराने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ” मैंने इस प्रकार का कार्ड को छपवाया ताकि मैं समाज को एक संदेश दे सकूं”

यह मैरिज कार्ड लोगों को आधार कार्ड बनवाने की महत्वपूर्ण सलाह देता है ताकि लोग सरकारी लाभों को ले सकें। इसके अलावा इस कार्ड पर “दहेज़ मुक्त भारत अभियान” शब्द भी लिखे हैं जो की दहेज़ जैसी गलत प्रथा को दूर करने का संदेश देते हैं। इस प्रकार वीरेंद्र तिवारी द्वारा प्रिंट कराया गया यह मैरिज कार्ड अपने संदेशो के कारण खूब वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here