आज भी जिंदा है ओसामा बिन लादेन!

0
453

अमेरिका को आतंक से दहला देने वाला अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन आज भी जिंदा है। इस बात की पुष्टि अमेरिका के लिए काम करने वाली एक गुप्तचर एजेंसी के पूर्व कर्मचारी ने की है। अभी तक माना जा रहा था कि आसोमा बिन लादेन को अमेरिका के जवानों ने पाकिस्तान में एक विशेष अभियान में मार गिराया है, लेकिन अब इस बात के दावे से सभी देशों सहित अमेरिका की खुफिया एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं क्योंकि अगर यह दावा सही निकला तो ओसामा को मारने के लिए अमेरिका को नई रणनीति पर काम करना होगा।

अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी सीआईए में काम कर चुके एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है कि उनके पास अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के जिंदा होने के पुख्ता सुबूत हैं। अपने एक इंटरव्यू में स्नोडने ने यह दावा किया है कि ओसामा बिन लादेन अभी जिंदा है और वह सीआईए के पेरोल पर बहमास में रह रहा है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के सुबूत भी मौजूद हैं।

1Image Source: https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

इन दस्तावेजों के आधार पर यह कहा जा सका कि गुप्तचर एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मी एडवर्ड स्नोडेन ने हाल ही में दावा किया है कि सीआईए ने अपने पेरोल पर ओसामा बिन लादेन को बहमास में रखा हुआ है। असोमा बिन लादेन के खर्च करने के लिए 65 लाख रुपए भेजे जा रहे हैं। ओसामा के नसाउ बैंक में यह राशि कुछ संस्थाओं के जरिए भेजी जाती है। स्नोडेन ने कहा कि फिलहाल ओसामा बिन लादेन 2013 में अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ रहता था। 2013 से ही स्नोडेन मीडिया में जानकारी देने के लिए फरार चल रहे हैं। स्नोडेन अभी रूस में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। साथ ही सीआईए ने ओसामा की मौत की गलत खबर फैलाई। स्नोडेन ने बताया कि ओसामा की दाढ़ी हटावा दी गई है। साथ ही उसके सैन्य कोट को उतार देने के बाद उसे पहचान पाना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here