अब आपके पेशाब से चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन

0
421
स्मार्टफोन

 

आधुनिक जीवन-शैली में स्मार्टफोन और वैज्ञानिक उपकरणों पर हमारी निर्भरता ने आज हमें असंभव जैसे शब्दों से बहुत दूर ला खड़ा किया हैं या फिर यूं भी कह सकते हैं कि शायद हमारी सोच का दायरा इतना बढ़ गया हैं कि कुछ असंभव दिखता ही नहीं।

विज्ञान की मानव जाति को दी गई तमाम सुविधाओं में से एक स्मार्टफोन हैं जिसके बिना हमारा जीवन पूरा नहीं लगता तो ऐसे में कैसा लगेगा यदि आपको अपने प्यारे स्मार्टफोन को चार्ज करने का ये नायाब तरीका पता लगे। आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि आजकल लोग भोजन-पानी से अधिक ज़रूरी चार्जिंग पॉइंट तलाश करते हैं ख़ास तौर पर सार्वजानिक स्थानों पर। आपको बता दें कि ब्रिटिश वैज्ञानिक अब ऐसा आसान तरीका इजात करने की कोशिशों में लगे हैं जिससे आपकी इस मुश्किल का हल निकल सके।

जी हाँ, ब्रिटेन के ब्रिस्टल रोबोटिक्स लैब में वैज्ञानिक इस शोध में लगे हैं कि पेशाब से किस तरह बिजली पैदा की जा सकती हैं और फिर कैसे उस बिजली का उपयोग स्मार्टफोन चार्ज करने में हो सके। इन प्रयोगों के तहत पहले वैज्ञानिकों ने सूक्ष्म जीवों को कई सिलिंडरों में भरा। ये सूक्ष्म जीव ऐसे हैं जो गंदे या सड़े पानी और पेशाब में ही पनपते हैं । इन्हीं जीवों से इलेक्ट्रान बनते हैं जो बिजली उत्पादन में सहायक सिद्ध होते हैं ।

स्मार्टफोनImage Source:

वैज्ञानिकों का मानना है कि 2 लीटर पेशाब से 30-40 मिलीवाट बिजली का उत्पादन हो सकता हैं। इस बिजली का उपयोग आप उपकरणों को चार्ज करने और रोशनी के लिए भी कर सकते हैं।

तो है न ये खबर अचंभित करने वाली ? आज ये विषय शोध का हैं पर निकट भविष्य में उपयोग में भी आ सकता है। फिर शायद अब वो दिन दूर नहीं जब आपको अकस्मात् अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी पावर पॉइंट की नहीं बल्कि पेशाब की ज़रुरत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here