फरीदाबाद में बीते दिनों दो दलित बच्चों को जलाने की घटना में एक दलित व्यक्ति के घर में आग लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसी प्रकार का एक और मामला मध्यप्रदेश में देखने को मिला। गांव के कुछ दबंगों ने एक दलित लड़के को सिर्फ इसलिए जला कर मार दिया क्योंकि वह तेज आवाज में मोबाइल पर गाने सुन रहा था।
सूत्रों की माने तो पुलिस भी इस केस में कुछ नहीं कर रही थी। पीड़ित पक्ष के कई बार गुहार लगाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसलिए इस मामले में मध्यप्रदेश कोर्ट ने मंगलवार धार जिले के एसपी और मनावर पुलिस थाने के एसएचओ को समन जारी किया है। दलितों के साथ होने वाले इस प्रकार के व्यवहार के खिलाफ समाज की कई संस्थाओं ने आवाज उठाई है।
साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि दलितों के साथ होने वाले इस प्रकार के अन्याय को जल्दी ही रोका जाए। सरकार और प्रशासन सभी वर्गों के लिए सामान रूप से कार्य करते हैं। आशा करते हैं कि आपको इस प्रकार की घटनाएं फिर से सुनने को न मिलें।