ये हैं आपके सपने से जुड़े सवालों के जवाब

0
450

सोते समय हर किसी को सपने आते हैं। सपनों का आना आम बात हैं, लेकिन कभी कभार हमें ऐसे सपने आते हैं, जो हमें बूरी तरह से डरा कर रख देते हैं। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन आप चिंता ना करें, आपके हर सपने का जवाब है हमारे पास। आइए जाने कि किस तरह के सपने देखने का असल मतलब क्या होता है।

Beautiful woman lying and sleep on the snowy bedImage Source:

सपने में इन चीजों के दिखने से होता है लाभ और नुकसान

1 सपने में लाल फूल देखने का मतलब है कि आपका भाग्य जल्द चमकने वाला है।
2 किसी देवी या माता के दर्शन होने का मतलब है कि आपको किसी बड़े रोग या बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा।
3 सपने में अगर आपको झरना दिखे तो समझ लीजिए कि आपके सभी दुख और दर्द का अंत जल्द हो जाएगा।
4 सपने में किसी गुरु को देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है।
5 सपने मे अस्त्र-शस्त्र दिखे तो इसका मतलब यह समझ लें कि आपकी मुकदमे में हार हो सकती हैं।

dream interpretation2Image Source:

6. सपने में लोमड़ी, बिच्छू, सांप जैसे जानवरों को देखना अशुभ होता है। वहीं अगर आप भैंस, मोटा बैल और शेर जैसे जानवरों को सपने में देखते हैं तो यह शुभ होता है।
7. दोस्तों को सपने में देखने का अर्थ है कि किसी मुश्किल काम की सिद्धि होगी।
8. खुद को अगर आप सपने में मरा हुआ देखते हैं तो आपकी उम्र बढ़ती हैं।

dream interpretation3Image Source:

9. धन की हानि को सपने में देखने का अर्थ होता है कि आपको किसी बात की चेतावनी दी जा रही हैं। आप जो भी फैसला ले रहे हैं जरा सोच समझ कर लें।

dream interpretation4Image Source:

10. सपने में परीक्षा देखना यानि कि आप अपने जीवन में काफी आगे बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here