दुनियाभर के लोगों को आतंकित करने वाला आईएसआईएस अब आर्थिक तंगी के हालातों से जूझ रहा है। अचानक तेल की कीमतों में आई कमी और कई तेल के ठिकानों से हाथ धोने के बाद आईएसआईएस को पैसों की तंगी सताने लगी है। ईराकी न्यायिक प्रधिकरण ने इस बात की पुष्टि की है कि आईएसआईएस अब कार डीलरशिप और मछली के कारोबार से पैसा कमाने मे जुट गया है। इसकी कमाई से आईएसआईएस अपने आतंकियों को सैलरी बांट रहा है।
इन दिनों आईएस के मुख्य कमाई के ठिकानों को अमेरिका की सेना ने अपने कब्जे में कर लिया है। जिस कारण अब तेल को निकालने, रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस लगभग समाप्त होने वाला है। इन ठिकानों पर अमेरिका के कब्जे से पूर्व आईएस की यहां से सालाना आय करीब 2.9 बिलियन डॉलर होती थी। जानकारी के मुताबिक तेल के ठिकानों को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस स्थिति में भी आईएसआईएस को अपने आतंकियों को तो सैलरी देनी ही होगी।
Image Source :http://assets.rollingstone.com/
ऐसे में नॉर्थ बगदाद के इलाकों पर आईएसआईएस मछली पालन का व्यवसाय कर रहा है। इस आतंकी संगठन को इस व्यवसाय से भी लाखों डॉलर की कमाई हो रही है। इसके अलावा आतंकी संगठन कार डीलरशिप कंपनी पर कब्जा करके पैसा कमा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर जानकारी यह भी मिली है कि आईएसआईएस के रेवेन्यू में करीब एक तिहाई गिरावट आई है। आईएसआईएस के अपने आतंकियों को समय-समय पर सैलरी के साथ ही रेंट अलाउंस और बोनस भी प्रदान करता है। इन सभी खर्चों को पूरा करने के लिए आईएसआईएस अब नए कारोबार की ओर बढ़ चला है।