बालों की मजबूती के लिए मेथी के फायदे

0
487

बालों से जुड़ी परेशानी आज ज्यादातर लोगों की समस्या बनती जा रही है। बालों में रूसी का पड़ना, बालों का सफेद होना और इसके साथ ही बालों का झड़ना एक विकराल समस्या बनती जा रही है। इस परेशानी को दूर करने के लिए लोग न जाने कितनी दवाइयों और विज्ञापनों को देख कर तरह-तरह के उपाय करते हैं, पर इसका फायदा जीरो ही मिलता है। बाल हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाता है। इसी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम ना जाने क्या-क्या उपाय करते हैं।

वैसे तो हमारी भारतीय पद्धति में अपने बालों की देखरेख और सुंदरता बनाए रखने के लिए कई प्राकृतिक तरीकों का उपयोग किया गया है। इन्हीं प्राकृतिक तरीकों और इनके फायदे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

घने, काले, लंबे बाल बनाए रखने के आसान घरेलू तरीके-

मेथी के बीज का उपयोग-
सबसे पहले मेथी के बीज के 2 बड़े चम्मच ले लें और पाउडर के रूप में उन्हें पीस लें। अब इस पाउडर को एक कटोरी में लें और उसमें एक बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। दस मिनट के लिए इसे सूखने दें। फिर हल्के शैम्पू से धो लें। इससे बालों का झड़ना तो रुकेगा ही उन्हें एक नई जान भी मिलेगी।

Fenugreek-SeedsImage Source : http://www.gyanherbal.in/

-खाने के मसालों में मिलने वाली मेथी औषधीय गुणों से भरपूर है। मेथी के बीज को रात भिगोकर रख दें सुबह उसे पीस कर दही के साथ मिलाकर उसका लेप तैयार करें। अब उस लेप को बालों में लगाएं यह लेप बालों को स्वस्थ बनाता है। इससे बालों में चमक आती है और बाल घने होते हैं।

करी पत्ता के साथ मेथी-
जी हां, इसमें छिपा है आपके काले घने बालों का राज। मेथी के बीज को करी पत्ता के साथ रात को भिगोकर रख दें, सुबह उसे पीस लें। उसका लेप तैयार करें। अब इस लेप  को बालों में लगाएं। यह लेप बालों को स्वस्थ बनाता है। इससे बालों में चमक आती है और बाल घने एवं काले होते हैं।

hair tips

रूसी और झड़ते बालों को रोकने के लिए प्याज का रस-
रोज सलाद के साथ उपयोग में आने वाली प्याज हमारे बालों के लिए वरदान साबित हो सकती है। प्याज के एंटीऑक्सीडेंट बालों की रूसी को कम करते हैं। प्याज में सल्फर होता है, जिसके कारण बाल लम्बे एवं घने बनते हैं। प्याज को घिस कर उसका रस निकालें और हल्के हाथों से अपने बालों में लगाएं, इससे बालों में चमक आती है साथ ही उनका झड़ना कम होता है और घने होते हैं।

onion juiceImage Source: https://i.ytimg.com

मेंहदी-
हमारा श्रृंगार बिना मेंहदी के अधूरा नजर आता है, पर लोग नहीं जानते कि इसके अलावा भी इसमें ऐसे कई गुण विद्यमान हैं जो हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत उपयोगी है। मेंहदी हमारे बालों के लिए एक उचित कंडिशनर का काम करती है। यह बालों में चमक लाने और घना बनाने के अलावा एक परत बनाकर नुकसान होने से बचाती है। यह आपके सिर की प्राकृतिक चमक को बनाए रखती है। यह बालों के विकास में वृद्धि करती है, बालों के झड़ने, रूसी जैसी अन्य समस्याओं को रोकती है। इसके अलावा मेंहदी कोशिकाओं में मजबूती प्रदान करती है और बालों की जड़ों में भी मजबूती प्रदान करती है। जिससे बालों का झड़ना रूक जाता है।

hair packImage Source: http://hennablogspot.com/

आप घर पर ही रहकर अपने बालों की सुंदरता को निखार सकती हैं। बस देखते रहिए हमारी साइट को, हम आपको बताएंगे घर में ही छिपे स्वास्थ्य व सुंदरता से जुड़े कई राज को….जिससे आप आज भी अंजान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here