आज हम आपको उस कार्य के बारे में बता रहें हैं जिसको आपको कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करते ही आपके ऊपर पाकिस्तान का हक़ हो जायेगा तथा भारत सरकार कुछ नहीं कर पायेगी। देखा जाए तो भारत तथा पाक के बीच में सालों से आपसी मतभेद चलते आ रहे हैं। कभी पाकिस्तान भारत की सीमा पर गोलाबारी शुरू कर देता हैं तो कभी पाकिस्तान और भारत के नेताओं के बीच में सियासी लड़ाई होती देखी जाती हैं।
इस सबका बुरा असर दोनों देशों के नागरिकों पर पड़ता हैं। यदि गलती से कोई भारतीय नागरिक पाक सीमा में दाखिल हो जाता हैं तो उस पर पाक का अधिकार हो जाता हैं। ऐसे में पाक उस नागरिक को गिरफ्तार कर लेता हैं।
image source:
सरबजीत केस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। वह बेचारा नशें की हालत में पाक सीमा के अंदर दाखिल हो गया था। ऐसा करते ही पाकिस्तान आर्मी ने उसको पकड़ लिया। सालों तक सरबजीत को पाक ने अपनी कैद में रखा और उस पर तरह तरह के जुल्म किये। 21 वर्ष बाद जब उसकी रिहाई का समय आया तो उसको धोखे से मार डाला गया।
आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने गलती से दूसरे देश की सीमा में कदम रख दिया था और आज तक वे वहां की जेलों में कैद हैं। यदि आपने कभी गलती से भी ऐसा कर दिया तो पाक का आप पर अधिकार हो जायेगा और भारत सरकार भी आपको छुड़ा नहीं पायेगी। इस प्रकार के कई मामलों में भारत सरकार को बेबस देखा गया हैं, जब वह पाक कैद से अपने नागरिकों को छुड़ाने में नाकाम रही। यदि आप अपने जरुरी कागजों और वीजा के बिना कभी पाकिस्तान जाते हैं तो आपको वहां से छुड़ाना भारत सरकार के लिए बेहद मुश्किल हो जाता हैं इसलिए कभी ऐसी गलती न करें।