आज समाज में लगातर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इनसे बच नहीं पा रहें हैं, हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक नेशनल प्लेयर को जिंदा जलाया गया है। वर्तमान में यह खबर काफी वायरल हो रही है, इसलिए आज हम आपको इस खबर को बता रहें हैं। इस खबर में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस आपराधिक घटना में महिला राष्ट्रीय खिलाड़ी को उसके ही घर वालों ने जीवित अवस्था में जला दिया था, आइये अब आपको बताते हैं इस पूरी घटना को।
Image Source:
राष्ट्रीय स्तर की इस महिला खिलाड़ी का नाम आयशा है जो की मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बमनाला गांव की निवासी थी। पुलिस ने इस अपराध के लिए महिला खिलाड़ी की मां शहजादी और नानी तस्लीम को गिरफ्तार किया है। आपको हम यह भी बता दें कि बीते गुरूवार को आयशा ने इंदौर के एमवायएच अस्पताल में दम तोड़ दिया था, लेकिन आयशा ने दम तोड़ते समय पुलिस को अपना बयान दे दिया था, जिसके बाद में पुलिस ने आयशा और उसकी नानी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस अभी शाहरुख़ नामक एक अन्य युवक की भी तलाश कर रही है जो अभी फरार चल रहा है। आयशा “रस्सी कूद” खेल की नेशनल प्लेयर थी। आयशा को सबसे पहले जलते हुए उसके मंगेतर ने देखा था और वही उसको अस्पताल में ले कर गया था, पर उस समय तक आयशा करीब 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। अपने बयान में आयशा ने अपनी नानी, मां तथा खंडवा के रहने वाले शाहरुख़ नामक एक युवक पर उसको घासलेट डालकर जलाने का आरोप लगाया है। वर्तमान में पुलिस शाहरुख़ को तलाश कर रही है और आयशा की मां तथा नानी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।