आज के दौर में जहां क्राइम बढ़ा है वहीँ क्राइम करने के अलग-अलग तरीके भी ईजाद हुए हैं, ऐसे में आज हम बता रहें हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो क्राइम की दुनिया में आकर एक बढ़ई से करोड़पति बन गया है। जी हां, पहले यह व्यक्ति मात्र एक बढ़ई था और लोगों के घर में लकड़ी के कार्यों को किया करता था, पर इसकी महत्वकांक्षा ने इसको जल्द को अमीर लोगों में शामिल होने के सपने दिखाने शुरू कर दिए, जिसके बाद में यह व्यक्ति क्राइम की दुनिया में पंहुचकर करोड़पति के साथ ही एक अपराधी भी बन गया और यह पुलिस द्वारा हालही में अपनी पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया गया, आइए जानते हैं इस व्यक्ति एक बारे में हमारे इस आलेख में।
 Image Source:
Image Source:
बढ़ई से करोड़पति बने इस व्यक्ति का नाम “अफाक हुसैन” है तथा इसकी पत्नी का नाम “शायरा बेगम” है। हालही में इन दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अफाक हुसैन नाबालिग लड़कियों को जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में उतारा करता था और इसकी पत्नी भी इस कार्य में इसकी सहायता करती थी। यह भी कहा जा रहा है कि ये दोनों लड़कियों को नशे के इंजेक्शन तथा ड्रग्स देते थे और नाबालिग लड़कियों को हार्मोन के इंजेक्शन देकर जल्द ही जवान बनाते थे। माना जा रहा है कि अफाक हुसैन ने अपनी पत्नी की सहायता से अब तक 3 हजार से ज्यादा लड़कियों को बेचा है और वर्तमान में उसकी संपत्ति 250 करोड़ की है। आपको हम यहां यह भी बता दें कि अफाक 1998 में यूपी से दिल्ली की जीबी रोड पर आया था और यही पर वह बढ़ई का कार्य करता था, पर धीरे-धीरे वह अधिक पैसे कमाने के चक्कर में अपराध की दुनिया के दलदल में घिरता चला गया और हालही में वह अपनी पत्नी सहित दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
