JIO सिम – अब आपको पड़ सकती है 2 हजार की पेनल्टी, जानें कैसे

0
446

कुछ की समय पहले रिलायंस की JIO सर्विस शुरू की गई थी जिसके तहत लोगों को सभी सुविधाएं मार्च 31 तक फ्री में दी गई हैं, पर अब वे लोग सतर्क हो जाएं, जिनके JIO सिम हैं, क्योंकि यदि वे सावधान नहीं हो पाते हैं, तो उनको 2000 रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। जी हां, जिन लोगों के पास में JIO सिम है उनको अब 2 हजार रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। आज अहम आपको यही बता रहें हैं कि आखिर किस प्रकार से JIO सिम वाले यूजर्स को 2 हजार का चुना लग सकता है, आइए जानते हैं इस बारे में।

Image Source:

असल बात यह है कि अब JIO सर्विस ने अपने प्राइम और नॉन प्राइम ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत के डेटा प्लान जारी किया है, जिसके तहत अब उन लोगों को जिन्होंने JIO की प्राइम सर्विस को सस्क्राइब नहीं किया है उनको डेटा प्लान काफी महंगे पड़ेंगे। JIO की प्राइम सर्विस लेने वाले लोगों को जो प्लान 303 रूपए में दिया जा रहा है, वही प्लान अब नॉन प्राइम कस्टमर्स को 2 हजार का दिया जा रहा है, तो यदि आप JIO के नॉन प्राइम कस्टमर की श्रेणी में आते हैं, तो आपको आगे अपने JIO सिम को चलाने के लिए 2 हजार का प्लान लेना पड़ेगा, इस प्रकार से आपको 2 हजार का चुना लग सकता है। आइए अब आपको बताते हैं JIO सर्विस ने अपने प्राइम और नॉन प्राइम कस्टमर्स की जो लिस्ट तैयार की है उसको ताकि आप जान सके की दोनों में कितना अंतर है।

1- 19 रूपए का प्लान –

यह प्लान महज एक दिन का है और इस प्लान में प्राइम और नॉन प्राइम कस्टमर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस मिलेंगे पर प्राइम कस्टमर्स को इस प्लान में 200 MB और नॉन प्राइम कस्टमर्स को 100 MB ही मिलेंगे।

2- 49 रूपए का प्लान –
यह प्लान 3 दिन का है और इसमें प्राइम और नॉन प्राइम कस्टमर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस मिलेंगे पर प्राइम कस्टमर्स को इस प्लान में 600MB नाथ नॉन प्राइम कस्टमर्स को 300MB ही डेटा मिलेगा।

3- 149 रूपए वाला प्‍लान –
यह प्लान 28 दिन का है और इसमें प्राइम और नॉन प्राइम कस्टमर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस मिलेंगे, पर प्राइम कस्टमर्स को इस प्लान में 2 GB तथा नॉन प्राइम कस्टमर्स को 1 GB डेटा मिलेगा। इस प्रकार से देखने पर पता लगता है कि प्राइम और नॉन प्राइम कस्टमर्स में लगभग 50 प्रतिशत का सीधा अंतर है, वहीं दूसरी और प्राइम कस्टमर्स को जो प्लान 303 का मिल रहा है वहीं अब नॉन प्राइम कस्टमर्स को 2 हजार का मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here