SBI में है खाता तो हो जाएं सावधान, लग सकता है फाइन

0
397

 

भारत के सबसे बड़े बैंक की बात की जाएं तो SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के सभी बैंकों में सबसे अग्रणीय है, वर्तमान समय में SBI से सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़ें हुए हैं, पर यदि आपका अकाउंट भी SBI में है तो यह खबर आपको पढ़नी ही चाहिए, क्योंकि अब SBI के खता धारकों पर फाइन लग सकता है। जी हां, आज हम आपको बेहद चौंकाने वाली खबर दे रहें हैं, क्योंकि SBI सबसे ज्यादा कस्टमर्स हैं तो आइए जानते हैं की आखिर किन कस्टमर्स पर लगेगा फाइन।

Image Source:

SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से देश के सबसे ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं और इनमें से बहुत से कस्टमर्स ऐसे भी हैं जिनके खातों में न्यूनतम बैलेंस तक नहीं है, ऐसे में अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत अब वह अपने ऐसे कस्टमर्स पर फाइन लगाएगा, जिनके खातों में न्यूनतम बैलेंस भी नहीं है। आपको हम यह भी बता दें कि SBI अपनी इस योजना को 1 अप्रैल 2017 से क्रियान्वित कर देगा। हम आपको यह भी जानकारी दे दें कि SBI ने अपने मैट्रो शहरों में रहने वाले लोगों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5 हजार तथा शहरी इलाकों के लोगों के लिए 3 हजार एवं ग्रामीण स्थानों के लोगों के लिए 1000 रूपए तय किया है। यदि मेट्रों शहर के कस्टमर्स के खातों में न्यूनतम बैलेंस 75 प्रतिशत के बीच में रहता है, तो उन पर 100 रूपए फाइन लगेगा और यदि यह बैलेंस 50 से 75 प्रतिशत के बीच रहता है, तो 75 रूपए एवं 50 प्रतिशत यह बैलेंस रहता है तो 50 रूपए फाइन लगेगा। ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स को अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस न रहने पर 20 से 50 रूपए फाइन देना पड़ेगा। इसके अलावा SBI ने वर्तमान में फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या 5 से घटा कर 3 कर दी गई है और तीसरे ट्रांजेक्शन के बाद में यदि आप पैसा निकालते हैं तो आपको 50 रूपए प्रति ट्रांजेक्शन का फाइन लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here