बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम टॉप पर ही लिया जाता है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण अपने अलग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। दीपिका के स्टाइलिश और ग्लैमरस कपड़ों को देखकर युवा उनको कॉपी करते हैं। पर हम बताना चाहेंगे कि दीपिका के स्टाइलिश कपड़ों को खुद डिजाइनरों ने कहीं और से कॉपी किया है। आज हम दीपिका पादुकोण की कॉपी की गई ड्रेसस के बारे में आपको बता रहे हैं।
1 पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में एक ड्रेस को पहना था। वही ड्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म तमाशा की सफलता पर हुई पार्टी में पहनी हुई दिखीं।
Image Source:http://hotnews24bd.com
2 ब्रिटेन की मॉडल और एक्ट्रेस लेडी विक्टोरिया हार्वे ने एक कार्यक्रम में ब्लैक रंग का गाउन पहना था। ऐसा ही गाउन दीपिका ने भी फिल्म फेयर के दौरान पहना था। बस डिजाइनरों ने इस गाउन के रंग को बदल दिया बाकी पूरा डिजाइन कॉपी कर लिया गया।
Image Source:http://imbbpullzone.laedukreationpvt.netdna-cdn.com/
3 कई दिनों पहले अमेरिका की अभिनेत्री केट हडसन ने एक कार्यक्रम में गोल्डेन ब्लैक फिश कट गाउन पहना था। यह ड्रेस भी कॉपी करते हुए दीपिका ने पहनी थी। लोग पुरानी ड्रेस और दीपिका की नई ड्रेस में किसी प्रकार का कोई अंतर तक नही ढूंढ़ पाए। केवल एक बेल्ट के अलावा पूरी ड्रेस कॉपी ही थी।
Image Source:http://drop.ndtv.com/
4 कई ड्रेस जिनमें दीपिका सबसे अलग लगती हैं वास्तव में उन ड्रेस का फैशन हॉलीवुड से गुजर चुका होता है। अमेरिकन एक्ट्रेस जोई सैल्डाना ने कई दिनों पहले एक पोशाक पहनी थी। जिसके बाद ठीक वैसी ही पोशाक में दीपिका फिल्म फेयर अर्वाड में दिखाई दी थी।
Image Source:http://4.bp.blogspot.com/
5 हॉलीवुड सिंगर काइली मिनॉग का पहला हुआ ऑरेंज ऑफ शोल्डर गाउन भी दीपिका कॉपी करके ट्राई कर चुकी हैं।
Image Source:http://imbbpullzone.laedukreationpvt.netdna-cdn.com/
6 जेनिफर लोपेज के गोल्डन-सिल्वर शिमरी गाउन को भी दीपिका पहन चुकी हैं। इस गाउन में थोड़े से बदलाव के बाद डिजाइनरों ने वो ड्रेस दीपिका के लिए तैयार कर दी।
Image Source:http://www.kyaboss.com/
7 हॉलीवुड की अभिनेत्री जूल मारी बर्मन ने 40वें ऐमी अवॉर्ड्स पर एक रेड नेट की ड्रेस पहनी थी। दीपिका ने इस ड्रेस में बिना किसी बदलाव के पूरी ड्रेस उसी रंग के साथ कॉपी कर पहन ली थी और सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई थी।
Image Source:http://imbbpullzone.laedukreationpvt.netdna-cdn.com/
हॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी करने के अलावा यहां के डिजाइनर और कलाकार विदेशी कलाकारों की पूरी लाइफ स्टाइल ही कॉपी कर लेते हैं। बॉलीवुड में जिन कलाकारों के फैशन और स्टाइल को देखकर पूरा देश कॉपी करता हैं वाकई में खुद उनका फैशन भी हॉलीवुड के सितारों से चुराया हुआ होता है। देश के सभी लोग इस बात पर भले ही गौर न करें पर कुछ लोग इस बात पर बेहद बारीकी से गौर करते हैं। अब जब आप भी किसी सितारे की कॉपी कर रहे हों तो इस बात से झिझकिएगा नहीं, क्योंकि हो सकता है कि वो डिजाइन भी कहीं और से कॉपी किया गया हो।