ब्रिटिश एयरवेज पर भडके क्रिकेट के जेंटलमैन

0
387

क्रिकेट के जेंटलमैन कहे जाने वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर अक्सर शांत ही रहते हैं। पिच पर विरोधी टीमों के खिलाडि़यों के गुस्सा दिलाने पर भी सचिन शांत रहकर अपने गेम पर ही फोकस करते थे। लेकिन शुक्रवार को ब्रिटिश एयरवेज की लापरवाही पर सचिन भड़क गए। सचिन ने एयरवेज के खराब बर्ताव की जानकारी सोशल साइट पर अपलोड कर दी। सोशल साइट पर अपलोड होते ही सचिन के लाखों प्रंशसक भी गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने एयरवेज को चेतावनी दे डाली। साथ ही कहा कि सचिन का कोई भी प्रंशसक इस एयरवेज से ट्रेवल ही नहीं करेगा।

sachin tendulkar

Image Source: https://twitter.com

क्रिकेट में हमेशा शांत रहने वाले सचिन तेंदुलकर को एयरलांइस कंपनी ने ऐसा परेशान किया कि सचिन को भी गुस्सा आ ही गया। दरअसल जानकारी के मुताबिक सचिन अपनी फैमिली के साथ ब्रिटिश एयरवेज से इंग्लैड जाना चाहते थे। लेकिन उनका एक टिकट कंफर्म नही हुआ। वहीं उनका सामान भी कहीं और भेज दिया गया। इस पर सचिन ने एयरवेज के गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैय्ये पर नाराजगी जताते हुए सोशल साइट पर ट्विट कर दिया। ट्विटर पर सचिन ने ब्रिटिश एयरवेज की सेवाओं को लेकर जमकर लताड़ लगाई। सचिन ने आरोप लगाया कि एयरवेज ने सीट होने पर भी उनकी फैमिली के टिकट को कंफर्म नहीं किया। वहीं उनका सामान भी किसी और जगह के लिए टैग कर दिया।

सचिन के सोशल साइट पर यह वाकया शेयर करते ही उनके प्रशंसको ने तेजी से एयरवेज के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर दिया। जिस पर ब्रिटिश एयरवेज की तरफ से अफसोस जाहिर करते हुए सचिन से पूरा नाम, पता और बैगेज रेफरेंस नंबर मांग लिया। वहीं सचिन के साथ हुए इस रवैय्ये पर उनके फैंस भडक गए और उन्होने एयरवेज को चेतावनी दे डाली की वह अब उनकी एयरवेज की सुविधा नहीं लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here