नहीं रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो

0
327

क्रिकेट की दुनिया में आज एक दुखद घटना घटी है। आज क्रिकेट का एक महान बल्लेबाज दुनिया को अलविदा कह चला गया। लंबे समय से कैंसर के रोग से पीड़ित चल रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का निधन हो गया है। मार्टिन अभी केवल 53 साल के ही थे। मार्टिन को न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता था।

आपको बता दें कि मार्टिन क्रो को पहली बार कैंसर की शिकायत साल 2012 में हुई थी और तभी से उनका इलाज चल रहा था। वैसे उस समय जब उन्होंने कीमोथेरेपी करायी थी तो ये माना जा रहा था कि अब वो ठीक हो गए हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही स्वयं मार्टिन क्रो ने यह कहा कि उनके कैंसर ने फिर से वापसी कर ली है। इस बार उनका ये कैंसर काफी खतरनाक स्तर पर था, जिससे निपटना उनके लिए मुश्किल था।

1Image Source: https://www.tvnz.co.nz/

मार्टिन क्रो ने लगभग 13 साल तक क्रिकेट खेला था और अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 77 टेस्ट मैच और 143 वनडे मैच खेले थे। मार्टिन क्रो ने टेस्ट मैच में 45.36 की औसत से 5,444 रन बनाए थे, जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं। मार्टिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कटक में भारत के विरुद्ध खेला था और आखिरी वनडे मैच नागपुर में खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here