भारतीय फुटबॉल टीम ने दिया क्रिसमस का गिफ्ट

0
371

भारतीय फुटबॉल टीम की ओर से कल एक अच्छी खबर आई है। कल भारतीय फुटबॉलर रॉबिन सिंह के दो गोलों के दम पर भारतीय फुटबॉल टीम ने दक्षिण एशिया फुटबॉल फेटरेशन चैंपियनशिप में अपने खेल की शानदार शुरूआत की। इस मैच में रॉबिन एक स्टार खिलाड़ी के रूप में सामने आए। रॉबिन सिंह ने 51वें और 73वें मिनट में गोल करके भारत को पूरे अंक दिलाए। जिसके कारण भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हरा कर अपनी जीत दर्ज कर ली। 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग में खराब प्रदर्शन करने और सैफ कप में छह बार की चैंपियन भारतीय टीम ने पिछले मैचों के मुकाबले इस मैच में अच्छा खेल दिखाया। भारत का टूर्नामेंट में अगला मुकाबला रविवार को नेपाल के खिलाफ होगा।

robin singhImage Source: http://static.punjabkesari.in/

भारत ने पहले हाफ में तो पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा लेकिन आखिरी क्षणों में चूक के कारण वह गोल नहीं कर पाया। जिसके कारण मध्यांतर तक स्कोर बराबर ही था। इसके बाद 25 वर्षीय रॉबिन ने दूसरे हाफ के छठें मिनट में टीम को बढ़त दिलायी। वैसे आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम चैंपियनशिप का अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 1-0 से जीती थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ खेले गए मैंच में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वैसे आपको बता दें कि इस चैंपियनशिप में टीम के पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉबिन अपने दो गोलों की बदौलत टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी बन गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here