ये 5 हैं सबसे कम एजुकेटेड स्टार्स

0
452

वैसे तो फिल्म स्टार्स के फैंस को उनके बारे में बहुत कुछ पता होता है लेकिन इनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये पॉपुलर स्टार्स स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के मामले में बहुत पीछे हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं की।

ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टार्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

कंगना रनोत :-
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का टाइटल अपने नाम कर चुकी कंगना रनोत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। जब वो 11वीं क्लास में थी तो केमिस्ट्री में फेल हो गईं, इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो पढ़ने के लिए नहीं बल्कि कुछ और करने के लिए बनी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की तैयारी भी की, लेकिन वो इस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई से पूरी तरह नाता तोड़ लिया और दिल्ली जाकर मॉडलिंग शुरू कर दी। कुछ सालों बाद ही वो मुंबई आ गई और बतौर एक्ट्रेस करियर शुरू कर दिया। इन सबमें उनकी पढ़ाई पूरी तरह छूट गई।

kangana-ranautImage Source: http://i.ytimg.com/

कैटरीना कैफ :-
14 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही कैटरीना कैफ तो कभी स्कूल ही नहीं गई। वो बताती है कि बचपन में उनकी फैमिली एक देश से दूसरे देश जाती रही हैं, इसलिए उन्हें स्कूल जाने का मौका नहीं मिल पाया, हालांकि उनकी मां ने उन्हें घर पर ही पढ़ाया लिखाया है।

Katrina KaifImage Source: http://in.bookmyshow.com/

करिश्मा कपूर :-
16 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेमकैदी’ से करियर शुरु करने वाली करिश्मा कपूर ने सिर्फ छठवीं क्लास तक पढ़ाई की है। उसके बाद उनका पढ़ाई से कोई नाता नहीं रहा।

Karisma KapoorImage Source: http://www.toptenpack.com/

अर्जुन कपूर :-
फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में IIM स्टूडेंट का किरदार निभाने वाले अर्जुन कपूर ने 12वीं क्लास में फेल होने के बाद पढ़ाई ही छोड़ दी और अपने पिता प्रोड्यूसर बोनी कपूर के असिस्टेंट बन गए।

Arjun KapoorImage Source: http://www.hdwallpaper4u.com/

काजोल :-
पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान 16 साल की उम्र में काजोल ने फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। उसके बाद फिल्म ‘बाजीगर’ की सक्सेस के बाद उन्होंने पढ़ाई को अलविदा कह दिया। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। काजोल 12वीं की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाईं।

KajolImage Source: http://ste.india.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here