यह मस्जिद करती है हिन्दू योद्धा का सम्मान –

0
406

एक और जहाँ हिन्दू और मुस्लिम के बीच सम्प्रदायवाद के बहुत से कारण देखने को मिलते है वहीं बहुत से ऐसे स्थान हैं जो हिन्दू और मुस्लिम धर्म के बीच प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते है। हालांकि ऐसे कई स्थान हमारे देश के अलग अलग भागों में है पर हम यहाँ आपको केरला के एक ऎसे स्थान के बारे में बता रहे है जो की कई वर्षो से कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल बनी हुई है। यह मुल्लापुरम की बलियागाड़ी जुमाल मस्जिद है।

MaszidImage Source: https://c4.staticflickr.com

केरला के मल्लापुरम की वलियांगाड़ी जुमाम मस्जिद तीन शताब्दियों से क़ौमी एकता का स्तंभ बन कर खड़ी हुई है। यहां की एक लोक कथा के अनुसार 290 साल पहले कोहज़ीकोड़े के एक मंत्री के साथ युद्ध में कुनहेलु की मृत्यु हो गयी थी और उनको वलियांगाड़ी जुमाम मस्जिद में दफ़नाया गया था। तब से आज तक कुनहेलु को स्थानीय हीरो के रूप में देखा जाता है और उनके लिए दुआएं पढ़ी जाती हैं।

इस लोक कथा में बताया गया है कि उस युद्ध में 44 सैनिकों की मृत्यु हुई थी, जिसमें से ‘ठट्टन’ समुदाय के सिर्फ़ कुनहेलु थे जो 43 मुसलमान के साथ लड़ते हुये शहीद हुए थे।

Namaz1Image Source: http://archives.deccanchronicle.com/

मंत्री वरक्कल पारा नंबी ने टैक्स के विवाद के चलते इस मस्जिद में आग लगा दी थी जिसके बाद इस क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम परिवार गांव छोड़ कर चले गए थे। लेकिन आखिरकार, ये मसला हल हो गया और नंबी ने मस्जिद फिर से बनवायी और मुस्लिम परिवारों को वापस बुला लिया।
बताया जाता है कि आज भी इस मस्जिद में कुनहेलु के वंशजों को बुलाया जा जाता है और कुनहेलु की याद में कलमें पढ़ी जाती हैं. मल्लापुरम के क़ाज़ी का कहना है कि ये प्रथा हिन्दू-मुस्लिम एकता को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here