नए साल पर आप भी चमका सकते हैं अपनी किस्मत

0
347

वैसे तो भारतीय संस्कृति और धर्म में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनको अपनाने मात्र से खराब से खराब किस्मत के ताले खोले जा सकते हैं। भारतीय संस्कृति के अलावा कुछ और भी संस्कृतियां हैं जो मानती हैं कि थोड़े से ज्ञान से भी अपनी किस्मत को संवारा जा सकता है। इसमें फेंगशुई का प्रचलन आज जोरों पर है। फेंगशुई पद्धति के मुताबिक घर में अगर कुछ वस्तुओं को लाया जाए तो इससे किस्मत पर जमी धूल को आसानी से हटाया जा सकता है। आज हम आपको इन्हीं कुछ वस्तुओं के बारें में बता रहे हैं, जिनको अपना कर आप भी नए साल से अपनी जिदंगी को बदल सकते हैं।

1 कछुआ
कछुए की आकृति घर में रखना अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इससे सभी काम बनने लग जाते हैं। इसको आप अपने काम करने के स्थान पर भी रख सकते हैं। इसको उत्तर की दिशा में ही स्थापित करना चाहिए। ध्यान रहे कि एक ही कछुए की आकृति को लाएं। साथ ही इस बात पर भी गौर करना होगा कि कछुए का चेहरा घर के अंदर की तरफ हो।

lucky charm4Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

 

2. तीन टांगों वाला मेढक
तीन टांगों वाला मेढक घर के वास्तु दोषों को दूर करता है। इस तीन टांगों वाले मेढक के मुंह में सिक्का होता है। इसे अपने घर की रसोंई के पास नहीं रखना चाहिए।

lucky charmImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

3. लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को समृद्धि का देवता माना जाता है। इन्हें आजकल अक्सर लोगों के घर में देखा जाता है। फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को हमेशा साफ सुथरा ही रखना चाहिए।

lucky charm5Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

4. गोल्डन फिश
घर और काम करने की जगह पर फिश टैंक रखा होता है। वैसे तो मछलियों को नियमित भोजन देना अच्छा माना जाता है। इस टैंक में गोल्डन फिश को रखने से धन का लाभ मिलता है।

lucky charm1Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

5. लकी कॉइन
तीन सिक्कों को एक रिबन में रखने से किस्मत बढ़ता है। इन सिक्कों को लाल रंग के धागे में ही पिरोया जाता है। इसे घर के अंदर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ता है।

lucky charm3Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here