अब आप ट्रेन में कर सकेंगे बिना टिकट यात्रा

0
696

क्या आप जानते हैं कि अब आप जल्द ही बिना किसी टिकट के भारतीय ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, जी हां यह बिल्कुल सही बात है। हालही में हुए नए परिवर्तनों में अब यह भी फैसला लिया गया है कि अब भारतीय लोग बिना किसी टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। असल में अब आपको कभी टिकट ले जाने की जरुरत ही नहीं होगी क्योंकि अब आपका फोटो ही आपकी टिकट की पहचान होगा, नए नियम के अनुसार अब आने वाले समय में टीटीई अपने स्मार्टफोन से आपकी पहचान करेगा, यानी आपकी फोटो ही आपकी टिकट का कार्य करेगी। इसके लिए आपको अपने टिकट अपने आधार कार्ड के साथ में लिंक कराना होगा, आपको यह भी बता दें कि आने वाले समय में बिना आधार के टिकट का बनना संभव नहीं है। बिना टिकट के यात्रा करने वाला यह प्रोजक्ट वर्तमान में अपने शुरूआती दौर में है।

Travelling Without Ticket1Image Source:

बता दें की यह योजना रेलवे 2 चरणों में पूरी करेगा, पहले चरण में वे लोग होंगे जिनके टिकट पर छूट का लाभ मिलता है जैसे, विकलांग, फ्रीडम फाइटर्स, सीनियर सिटीजन आदि और दूसरे चरण में सभी टिकटिंग सेवाओं को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया जायेगा यानी बिना आधार कार्ड के टिकट बुक नहीं होंगी। देखा जाए यह योजना रेलवे के लिए बहुत लाभकारी होगी क्योंकि इससे टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग जाएगी। इसके लिए किसी भी यात्री को अपना टिकट बनवाते समय फार्म के साथ में अपने आधारकार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी। जल्द ही रिजर्वेशन के फॉर्म में भी आधार कार्ड के नंबर का कॉलम बढ़ा दिया जायेगा और फार्म भरते समय यात्री को अपना आधार कार्ड नंबर भरना ही होगा अन्यथा यात्री को टिकट नहीं मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here