अच्छे दिन – अब हर महिला को मिलेगी साल में 6 माह की छुट्टी

0
266

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए काफी अहम फैसला लिया है। बच्चों के जन्म के बाद मां को मिलने वाली लीव को तीन महिने से बढ़ाकर छह महीने तक करने का फ़ैसला लिया गया है। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रीमंडल ने उन महिलाओं का भी विशेष ख्याल रखा है जो मां तो नहीं बन सकती, लेकिन किसी बच्चे को गोद लेने पर वो भी तीन माह का अवकाश ले सकती है। इस दौरान महिलाओं को नौकरी पर मिलने वाली पूर्ण सुविधाओं भी मिलेगी।

pregnancy,pregnancy period,pregnant women1Image Source:

सरकारी रेडियो स्टेशन ऑलइंडिया रेडियो के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिलाओं को दी जाने वाली ये सुविधा 6 माह का अवकाश, पहले दो बच्चों के जन्म पर ही दी जायेगी। इसके बाद के पैदा होने वाले बच्चे के समय छुट्टी की अवधि घटकर 12 हफ्ते कर की दी जाएगी।

जारी किये जाने वाले ये नियम उन सभी कार्यालयों पर लागू होंगे जिसमें 10 या इससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इसकी महत्वता को देखते हुए संसद इसी सत्र में यह नियम लागू करने की कोशिश कर रही है।
इस तरह मातृत्व अवकाश बिल में मिलने वाली सुविधा से लाखों कामकाजी महिलाओं को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही वो पूर्ण रूप से स्वस्थ भी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here