तो इसलिए पेन के कैप में होता है छेद

0
588

भले ही पेन का इस्तेमाल आजकल काफी कम होने लगा है, लेकिन पहले इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होता था। आपने पेन का इस्तेमाल करते हुए कभी यह सोचा है कि आखिर पेन के कैप में छेद क्यों होता है? शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे आखिर कारण क्या है।

Why pens have a hole in their caps1Image Source:

एक अवधारणा के मुताबिक कुछ लोगों को यह लगता है कि पेन के कैप पर होने वाला छेद इसलिए बनाया जाता है ताकि पेन की स्याही ना सूख पाए, लेकिन इस बात को गलत बताया जा रहा है। ऐसी ही एक और अवधारणा हुई जिसमें यह कहा गया कि पेन के खुलने पर वायु दबाव को समान रखने के लिए कैप में छेद दिया जाता है।

Why pens have a hole in their caps2Image Source:

लेकिन इसकी असली वजह यह है कि कुछ बच्चे या लोग पैन को कैप के साथ मुंह में डाल लेते हैं। अगर यह मुंह में चली जाए तो काफी खतरनाक साबित हो सकती है। जिस कारण कैप में यह छेद बनाया जाता है। यही कारण है कि पेन के निचले तरफ और कैप में छेद बनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here