देश में आज भी कई महिलाएं घर में रहकर हाउसवाइफ की भूमिका को बखूबी निखाती हैं। ये महिलाएं अपने पति के साथ मिलकर वित्तीय फैसले लेती हैं और उनके साथ ही कई तरह की योजनाओं को भी बनाती हैं। घर के बजट की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर ही रहती है। इसी के साथ ही कुछ और बातों का ध्यान रख कर भी महिलाएं अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं।
पैसे खर्च करने का सही तरीका जानें-
 Image Source: http://cdn2.hubspot.net/
Image Source: http://cdn2.hubspot.net/
अधिकतर महिलाएं अपने घर की जरूरतों का ही समान खरीदती हैं, लेकिन महिलाओं को इसके अलावा भी अन्य जरूरतों पर ध्यान रखना होगा और खर्च करने का सही तरीका ढूंढना होगा। इसके लिए आपको अपने पति से सलाह लेनी होगी।
खर्च को कम करना-
 Image Source: http://www.gaebler.com/
Image Source: http://www.gaebler.com/
खर्च का सही तरीका जान लेने के बाद आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि आपको किस चीज में खर्च को कम करना है। जैसे माना जाए कि आपका बिजली का बिल ज्यादा आता है तो आप हर रोज थोड़ी सी बिजली कम इस्तेमाल करके इस बिल को आसानी से कम कर सकेंगी।
बचत को दें प्राथमिकता-
 Image Source: http://gazettereview.com/
Image Source: http://gazettereview.com/
आपको हमेशा पैसों की बचत पर ही ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको अपना आकउंट खोलना होगा और हर महीने कुछ न कुछ पैसे डालने होंगे। साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाकर आप अपनी बचत के ग्राफ को बढ़ा सकती हैं।
घर बैठे ही कमाई के अवसर तलाशें-
 Image Source: http://media2.intoday.in/
Image Source: http://media2.intoday.in/
अगर आप घर पर हैं और आपको काम से थोड़ा खाली समय मिल जाता है तो आपको अपना समय कुछ काम करने में लगा देना चाहिए। जिससे आपकी कुछ कमाई हो सके। आप घर पर रहकर टीचिंग, ट्यूशन और डांसिंग जैसी हॉबियों की मदद से भी अच्छी कमाई कर सकती हैं।
सहीं निवेश को जानें-
बचत को सही जगह पर रखना ही निवेश है। आपको यह जानकारी जुटानी होगी कि आपको कैसे निवेश का पूरा लाभ मिल सके। इसके लिए आपको सभी निवेश की जानकारियों को समझना होगा। आप सरकार की नीतियों में भी पैसे निवेश कर सकती हैं। इससे भी बड़ा मुनाफा मिलता है।
