सोने की तरह से चमकता है यह मंदिर, आखिर क्यों ?

0
353

हमारे देश में ऐसे बहुत से धार्मिक स्थान हैं जो अपनी किसी न किसी विशेषता के कारण जाने जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी विशेषता यह है कि यह मंदिर सोने की तरह चमकता है, जबकि इस मंदिर पर किसी प्रकार का रंग-रोगन नहीं कराया गया है।

कहां और कैसा है यह मंदिर –

यह मंदिर भोपाल में रायपुर शहर में एक पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर कई हजार साल पहले बनाया गया था। इसलिए यह बहुत ज्यादा दर्शनीय बना हुआ है। हालांकि, इस मंदिर का निर्माण सिर्फ पत्थरों से ही हुआ है पर हर सुबह जैसे ही उगते हुए सूर्य की किरणें इस मंदिर पर पड़ती हैं तो यह साधारण मंदिर एक स्वर्ण मंदिर के जैसे चमकने लगता है। उस समय इस मंदिर की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है।

साल में एक बार ही खुलता है यह मंदिर –

1Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार “महाशिव रात्रि पर्व” पर ही खोला जाता है। इसी कारण बहुत से शहरवासी यहां पर बड़ी संख्या में पूजन करने हेतु आते हैं। कहा जाता है कि यह मंदिर 12वीं शताब्दी में था। बहुत से लोग इस मंदिर के दरवाजे पर रंगीन कपड़े या धागे बांधकर मन्नत मांगते हैं और मंदिर के कपाट खुलने के समय अपने बंधे धागे को खोल देते हैं। महाशिव रात्रि पर्व पर इस मंदिर के क्षेत्र में एक बड़ा मेला लगता है। कई प्रकार के सामाजिक संगठन मंदिर प्रांगण में लोगों के लिए फल तथा पानी आदि की सेवा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here