कुछ दिन पहले चीन की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखा गया था। इसे देख कर हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल एक शख्स एक टैंपो के ऊपर कार को रखकर ले जा रहा था। इस कार को जब किसी पत्रकार ने देखा तो उसने इसकी तस्वीर लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित कर दी। इस तस्वीर को प्रकाशित करने वाली समाचार एजंसी यूपीआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि यह व्यक्ति अपनी कार को टैंपो पर लाद कर बेचने निकला है। इस वाक्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति काले रंग की सिडान को एक रिक्शे पर लाद कर ले जा रहा है। जहां कुछ लोग इस वीडियो को देख कर हैरान है वहीं कुछ इसके मजे भी ले रहे हैं।
पड़ा कार की कीमत से डबल जुर्माना –
इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि चीन के झेजियांग राज्य में एक टैंपो चलाने वाले ने इस कार को 800 युआन में खरीदा था। अगर भारतीय मुद्रा में इसे बताए तो 5 हजार 300 रुपये। यह शख्स अपनी कार को टैंपो पर रख कर इसलिए निकला था क्योंकि वह उसे बेचना चाहता था। इस कार को वह जंकयार्ड में ला जा रहा था। मगर रास्ते में इस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया और कार को इस तरह ले जाने के जुर्म में 1300 युआन का जुर्माना ठोक दिया। जिस वजह से इस व्यक्ति को कार की वास्तविक कीमत से कही ज्यादा जुर्माना चुकाना पड़ा।