ठंड का मौसम आते ही अपनी त्वचा को लेकर हर कोई थोड़ा परेशान हो जाता है। त्वचा के रूखेपन सहित अन्य कई दिक्कतें ठंड के साथ आती जरूर हैं। इससे बचने के लिए या त्वचा पर मौसम के प्रभाव को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों को जिन्हें आजमा कर हम सर्दियों के मौसम में भी अपनी त्वचा को बेजान होने से बचा सकते हैं।
– इस मौसम में देर तक नहाने से बचना चाहिए।
-जहां तक संभव हो गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
– साबुन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए और स्क्रब का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
– साबुन की जगह मॉश्चराइजिंग क्लींजर का प्रयोग करें।
– अगर त्वचा ज्यादा रूखी है तो साबुन रहित क्लींजर का इस्तेमाल करें।
– नहाने के बाद मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।