अब मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करें लैंडलाइन फोन

0
299

अगर आप बीएसएनएल की मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर आ रही है। ऐसी खबर है कि अब बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने लैंडलाइन का प्रयोग अपने मोबाइल फोन के जरिए भी कर सकते हैं। बीएसएनएल ने गुरुवार को एक ऐप जारी की है जिसके माध्यम से अगर आप विदेश में यात्रा कर रहे हैं तो उस ऐप की मदद से आप अपने लैंडलाइन टेलीफोन से जुड़ कर भी कॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से आपको किसी भी तरह के आईएसडी शुल्क का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

KKImage Source :http://st1.bgr.in/

इस बात की जानकारी स्वयं बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने दी है। उनका कहना है कि उन्होंने इस ऐप द फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सर्विस (एफएमटी) के माध्यम से फिक्स्ड लाइन फोन को मोबाइल फोन में ही बदल दिया है। अक्सर बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस बात की परेशानी होती थी कि वो जब घर में नहीं होते तो अपने लैंडलाइन फोन का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण उन्हें ज्यादातर अपने मोबाइल का ही प्रयोग करना पड़ता है। इस विषय पर बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर अनिल जैन ने भी कहा है कि हम कम से कम दो या तीन महीने के अन्दर-अन्दर लैंडलाइन फोन पर एसएमएस की भी शुरूआत कर देंगे। जिससे हमारे उपभोक्ता मोबाइल फोन की ही मदद से अपने लैंडलाइन फोन को भी ऑपरेट कर सकेंगे।
वैसे आपको बता दें कि बीएसएनल ने इसके अतिरिक्त एक और नयी सेवा भी अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की है। जिसके तहत वो अब मोबाइल, डिवासेज और फिक्स्ड फोन्स को भी एक दूसरे के साथ जोड़ सकते हैं और उनसे कॉल भी कर सकते हैं। कॉल को रिसीव भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो अपनी कॉल को फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। साथ ही बीएसएनएल ने लैंडलाइंस फोन के लिए प्रीपेड फैसिलिटी की भी शुरूआत कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here