सोना एक बहुमूल्य धातु है और इसकी और महिलाओं का ज्यादा झुकाव रहता है, महिला सोने को सिर्फ गहने के रूप में ही पसंद नहीं करती हैं, बल्कि इसमें उनकी रूचि बहुत गहराई से जुड़ी होती है। इस पर हुई एक रिसर्च ने सभी लोगों को चौंका दिया और इस खोज का सबसे ज्यादा फर्क पुरुष समुदाय पर पड़ा है, असल में इस खोज से यह पता लगा है कि पुरुष, स्त्रियों की तरह से ही सोने यानि गोल्ड को पसंद करे या न करे, पर यह बात सच है कि बिना सोने के पुरुष का पुरुषत्व रह ही नहीं सकता है, इसलिए चाहे या अनचाहे पुरुष को “गोल्ड” का सहारा लेना ही पड़ेगा। आइए अब आपको बताते है इस खोज में ऐसा आखिर किस आधार पर कहा गया है।
Image Source:
गोल्ड के ऊपर यह खोज डॉक्टर केपी स्कंदन के नेतृत्व में की गई है और आपको जानकार हैरानी होगी कि यह खोज 20 साल से लगातार चल रही है, इस खोज से जो रिजल्ट निकल कर आया है, वह काफी चकित कर देने वाला है। इस खोज में असल में यह बताया गया है कि यदि किसी पुरुष के स्पर्म सेल्स में “गोल्ड कंटेंट” न हो तो वह कभी पिता नहीं बन सकता है, गोग की मात्रा का कम या न होना किसी भी पुरुष को नपुंसक बना सकता है इसलिए पुरुषों को भी गोल्ड की जरूरत रहती ही है। खैर खोज तो सही है पर यदि प्राचीन आयुर्वेद को देखा जाए तो कई औषिधियों के साथ-साथ अनेक प्रकार की भस्म का भी आविष्कार आयुर्वेद में हो किया जा चुका था, जिसमें एक स्वर्ण भस्म भी होती थी। इसका प्रयोग अनेक प्रकार की औषिधियों में किया जाता है। इससे यह साबित होता है कि आयुर्वेद का ज्ञान प्राचीन होने के साथ-साथ सही और सटीक भी है।