यहां एक दिन में तीन बार होती है सुबह, जानें इस स्थान के बारे में

0
352

देखा जाए तो हमारे काम की शुरुआत सूर्योदय के समय दिन में ही होती है, पर उस जगह के बारे में क्या कहा जाए जहां पर एक ही दिन में तीन-तीन बार सूर्य उगता हो। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में जानकारी आज देने जा रहें हैं जहां पर एक ही दिन में तीन-तीन बार सूरज उगता है यानि एक ही दिन में तीन बार सुबह होती है। हम लोग सामान्य तौर पर अपने सभी कार्यों की शुरुआत सुबह को सूर्योदय के समय करते हैं पर यदि एक ही दिन में तीन बार सुबह होने लगें तो आपकी दिनचर्या किस प्रकार की हो जाएगी, कभी आपने ऐसा सोचा है यदि नहीं, तो आइए आपको हम बताते हैं एक ऐसे स्थान के बारे में जहां पर एक ही दिन में तीन बार सूरज उगता है।

sunrise-three-times1Image Source:

जैसा की आप जानते ही होंगे कि वैज्ञानिक लोग कुछ न कुछ नया ढूंढने की कोशिश हमेशा करते रहते हैं तो इसी क्रम में उन्होंने हालही में एक ऐसा ग्रह खोज निकाला है जहां पर एक ही दिन में तीन बार सुबह होती है यानि तीन बार सूर्योदय होता है वो भी एक ही दिन में। यह नया ग्रह पृथ्वी से 340 प्रकाशवर्ष दूर है और इसका द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह से चार गुना ज्यादा है। इस ग्रह की वर्तमान उम्र 1.6 करोड़ वर्ष मानी जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्रह पर एक ही दिन में तीन बार सूरज निकलता है और तीन बार ही अस्त होता है। इस ग्रह को हालही में वैज्ञानिकों ने खोज है। खैर, इस पर अभी रिसर्च चल रही है और देखते हैं कि आगे इस ग्रह से संबंधित क्या-क्या जानकारी हमें मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here