इस जगह पर पहुंचते ही जम जाते हैं जानवर, सभी हुए हैरान

0
538

हमारे देश में भले ही ठंड ने हमें ज्यादा परेशान न किया हो, लेकिन विदेश में ठंड से लोगों का हाल काफी बुरा है। दरअसल रूस और जर्मनी के बाद अब अलास्का में ठंड काफी खतरनाक रूप ले रही है। यहां पर ठंड इतनी ज्यादा है कि पानी में हाथ डालते ही हाथ जम रहे हैं। यहां का तापमान 31 डिग्री से भी नीचे जा चुका है।

submerged-in-alaska1Image Source:

यहां की कई नदियां जम गई हैं, जिसका असर सबसे ज्यादा जंगल में रहने वाले जानवरों पर पड़ रहा है। जैसा कि हम आपको पहले ही जर्मनी का एक घटना बता चुके हैं जहां पर नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे जाने से एक लोमड़ी बर्फ में जम गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अलास्का में घटी है। यहां पर नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे जाने में 2 बारहसिंगा की मौत हो गई थी। इन दोनों हिरणों को फोटोग्राफी करने पहुंचे ब्रेड वेबस्टर और जैफ एरिक्सन ने देखा। जिसके बाद दोनों ने बहुत कोशिश की, लेकिन फिर भी हिरणों को निकालना काफी मुश्किल हो रहा था। दोनों ने आरी और कुछ दूसरे औजारों का इस्तेमाल कर बर्फ को काटकर हिरणों की लाश को निकाला। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अलास्का में तेज हवाओं के चलने के कारण काफी लंबे समय तक बर्फबारी होती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here