रहस्यमय व्यक्ति – इस व्यक्ति के पेट में मिला खजाना

0
477

आज हम आपको ऐसी घटना की जानकारी देने के लिए जा रहें हैं जिसमें एक व्यक्ति के पेट में खजाना मिला है हालांकि खजाने वाली जगहों के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा पर किसी व्यक्ति के पेट में खजाने का मिलना किसी को भी चकित कर सकता है। आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में जिसके अंदर से खजाना पाया गया है आइये जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।

Treasure found in belly,Treasure,khazana1Image Source:

इस व्यक्ति का नाम है “राजपाल” और यह व्यक्ति पंजाब के “भटिंडा” में रहता है। इस व्यक्ति को देख कर आज हर कोई चकित है। आइये आपको बताते हैं इस व्यक्ति के पेट में कैसे मिला खजाना। असल में हुआ यह कि एक दिन राजपाल के पेट में बहुत तेजी से दर्द होना शुरू हो गया और यह दर्द इतनी तेजी से आगे बढ़ा की राजपाल से न ही बैठा जा रहा था और न ही खड़ा हुआ जा रहा था तो इस स्थिति को देख कर राजपाल के परिजन उसको अस्पताल लेकर गए और वहां उसका चैकअप करवाया। डाक्टरों ने चैकअप के बाद में राजपाल के परिजनों से कहा कि इसके पेट में बहुत सी चीजें पड़ी हुई हैं इसलिए इसका अभी ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद में राजपाल का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के दौरान डाक्टर भी चकित रह गए क्योंकि राजपाल के पेट से उन्होंने 142 सिक्के तथा 150 पेन रिफिल और कई इलेक्ट्रिक सेल साहित कई और वस्तुए निकाली जिनमें बहुत सी सुइयां भी थी। राजपाल का कहना है कि वह इस प्रकार की बहुत सी चीजें खाने के साथ में खा जाता था जिसके कारण ये सारी चीजें उसके पेट में जमा हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here