अब बेहद कम खर्च में कीजिए दुबई और यूरोप की सैर

-

देखा जाए तो आज के समय में टूरिज्म इंडस्ट्री बेहद शांत और सुस्त हो गई है। इसलिए आज इसमें ज्यादा ग्रोथ भी नहीं दिखाई दे रही है। इसीलिए कुछ टूर ऑपरेटर्स ने घूमने के लिए बहुत ही सस्ते पैकेज निकाले हैं। इससे जहां एक ओर टूरिज्म इंडस्ट्री के तेजी से आगे बढ़ने की संभावना बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर घूमने के शौकीन लोगों के लिए भी बेहतर मौका मिल सकेगा।

असल में बहुत से टूर ऑपरेटर्स अब आपको EMI के जरिये विदेश की सैर करने का मौका दे रहे हैं। इसके लिए कई टूरिस्ट कंपनियों ने बैंकों से टाईअप भी किया है। ऐसे में आप बहुत ही सस्ती EMI के जरिये यूरोप और एशिया के देशों की सैर आसानी से कर सकते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन से बेहतर देशों में घूम सकते हैं और आपको कितनी EMI देनी पड़ेगी।

1- ग्रीस और टर्की –

greece_-_copy_1461327369

ग्रीस और टर्की में जाने के लिए पैकेज की शुरूआत 95000 रूपए से है और यहां आपको घूमने के लिए महज 8300 की EMI देनी होती है। हवाई किराया, होटल स्टे, लोकल ट्रांसफर आदि इस पैसे में ही शामिल होता है।

2- पेरिस, ब्रसेल्स और एम्सटर्डम –

brussels_-_copy_146132736

यहां जाने का पॅकेज आपको 99000 रुपए का पड़ता है और इसकी EMI के लिए आपको 11249 रुपए चुकाने पड़ते हैं। इस पैकेज में ही हवाई किराया, होटल स्टे, लोकल ट्रांसफर, एयरपोर्ट ट्रांसफर आदि शामिल होता है।

3-दुबई-

dubai_-_copy_1461327369

दुबई को शॉपिंग और घूमने के लिए सबसे बेहतर स्थानों के रूप में जाना जाता है। यहां पर आपके लिए ज्वैलरी शॉपिंग से लेकर रेडीमेड कपड़ों व अन्य सामानों की शॉपिंग के बहुत सारे ऑप्शन हैं। यहां पर आपके घूमने के लिए नाइट सफारी, पामट्री, बीच और बुर्जे खलीफा आदि स्थान हैं। आप यहां की सैर करना चाहते हैं तो आप यहां पर 3600 से लेकर 6000 की 12 महीने की EMI पर आसानी से जा सकते हैं। यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का होता है। इस पॅकेज की शुरूआत 32500 से होती है। इस पैकेज में हवाई किराया, होटल स्टे, साइटसीन, लोकल ट्रांसफर, एयरपोर्ट ट्रांसफर आदि शामिल होता है।

4-थाईलैंड-

thailand_1461327398

मात्र 2999 की 12 महीने की EMI पर आप थाईलैंड घूमने जा सकते हैं। थाईलैंड का बैंकॉक सबसे ज्यादा फेमस स्थान है, तो यहां पर आप मात्र 3000 रुपए के बजट में घूम सकते हैं। यहां पर भारत के लोगों के लिए वीजा ऑन एराइवल की सुविधा है। यह 4 दिन और 5 रात का पैकेज होता है। इस पैकेज में आपको हवाई किराया और टैक्स, बैंकॉक में 2 रात का होटल स्टे, पटाया में 2 रात का होटल स्टे, बैंकॉक में लोकल ट्रांसफर और सिटी ट्रिप, कोरल आईसलैंड का ट्रिप शामिल होता है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments