आज का इतिहास: समझौता एक्सप्रेस में हुआ था बम धमाका

0
425

18 फरवरी का दिन भी अपने आप में काफी विशेष है। आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को नई दिशा देने की पहल के तहत दिल्ली से लाहौर बीच चलाई गई समझौता एक्सप्रेस में ज़बरदस्त बम धमा हुआ था। इस हादसे में 68 लोगों की मौत हुई थी। आज के दिन से जुड़े इतिहास के पन्नों में इसके अतिरिक्त कई घटनाएं शामिल हैं। 18 फरवरी 1911 को इलाहाबाद को सबसे बड़ा सौभाग्य यह प्राप्त हुआ था कि इसी दिन पहली हवाई डाक सेवा की शुरूआत कर इलाहाबाद ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया।

18 फऱवरी सन् 2007- दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम धमाके से 68 लोगों की मौत हुई थी।

1Image Source: http://ichef.bbci.co.uk/

18 फरवरी सन् 1996- लंदन के वेस्ट एन्ड इलाके में एक डबल-डेकर बस में बम धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई थी और आठ घायल हुए थे।

18 फऱवरी सन् 1930- आज ही के दिन प्लूटो की खोज की गई, जिसे लंबे वक्त तक हमारे सौरमंडल का नौवां ग्रह माना गया।

18 फरवरी सन् 1911- इलाहाबाद से पहली हवाई डाक सेवा की शुरूआत हुई।

18 फऱवरी सन् 1836- स्वामी विवेकानन्द के गुरु रामकृष्ण परमहंस का जन्म हुआ था।

18 फरवरी सन् 1405- चौदहवीं शताब्दी के शासक व तैमूरी राजवंश की स्थापना करने वाले तैमूर लंग का निधन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here