इस स्मार्टफोन की मदद से छोड़ें स्मोकिंग

0
294

आज बड़ी संख्या में लोग स्मोकिंग करते हैं। हालांकि ऐसे लोगों की भी एक बड़ी संख्या है जो स्मोकिंग छोड़ना तो चाहते हैं पर इस आदत को छोड़ नहीं पाते और अंत में तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो स्मोकिंग के कारण बीमारियों के शिकार हुए हैं। अब स्मोकिंग की आदत को छोड़ने के लिए एक स्मार्टफोन भी आपकी मदद करेगा। इस स्मार्टफोन का नाम है “जुपिटर आईओ 3”, इसे अमेरिका की कम्पनी वेपोरकेड ने बनाया है। यह एक 3जी स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 299 डॉलर यानि करीब 20 हज़ार रुपए रखी गई है।

jupiter-io-3-smartphone-to-help-you-quit-smoking2Image Source:

कैसे करता है मदद –
असल में जुपिटर आईओ 3 नाम का यह फोन ई-सिगरेट से कनेक्ट हो जाता है और आपकी स्मोकिंग की आदत खुद ब खुद छूटने लगती है। असल में इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट व इससे जुड़ा एक डिवाइस भी लगा है। जिसके सहारे आप ई-सिगरेट को स्मोक करते हैं। इस फोन में 2 बैटरियां दी गई हैं, जिनमें से एक स्मार्टफोन को पॉवर देती है और दूसरी फोन की ई-सिगरेट को। इस प्रकार से आप इस फोन का यूज सिर्फ फ़ोन के रूप में ही नहीं करते बल्कि आप इसके सहारे अपने फेवरेट टेस्ट के साथ ई-सिगरेट का आनंद भी लेते हैं। ऐसे में आप नॉर्मल सिगरेट के धुवें से होने वाली बीमारियों से तो बचते ही हैं, साथ ही धीरे-धीरे सिगरेट की आदत को भी छोड़ देते हैं।

jupiter-io-3-smartphone-to-help-you-quit-smoking1Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here