क्या सिर्फ एक रुपये से कोई व्यक्ति अमीर बन सकता है, अगर आप का जवाब न है तो आप पूरी तरह से गलत है। आप इस बात को जानकर जरूर चौंक गए होंगे। असल बात यह है कि चाहे कोई पुराना नोट हो या सिक्का अथवा कोई पुरानी पेंटिंग हो या एंटीक वस्तु। इन सभी चीजों को अपने आप में सहेजना एक प्रकार की कला ही है क्योंकि वर्तमान में इन पुरानी चीजों का मूल्य बहुत अधिक होता है। दिल्ली में आयोजित होने वाले फेयर ऑल इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट में आप इन चीजों को आसानी से देख सकते हैं। आपको बता दें कि 1964 में निर्मित हुआ एक रुपये वाला नोट 14 हजार रुपये में मिल रहा है साथ ही 1949 में बना पहला नोट 6 हजार रुपये में मिल रहा है। यही इस नोट की खूबी है कि यह इतने कम दामों में मिल रहा है। यदि आपके पास ऐसी कोई चीज हैं तो आप उनको यहां बेच कर अमीर बन सकते हैं।
Image source:
इस स्थान पर प्री-इंडिपेंडेंस करेंसी भी है। जिसकी कीमत 50 हजार तक तय की गई है। आपको बता दें कि यह करेंसी 1917 में छपी थी तथा इसके सिर्फ 25 नोट ही छपे थे। इस करेंसी का कवर ग्रे तथा ग्रीन था और इसको अपने पास रखना उस जमाने में किसी नवाबी शान से कम नहीं हुआ करता था। रॉयल न्यूमिसमैटिक सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश बताते हैं कि एक रुपये का नोट हमेशा से काफी मात्रा में छपता रहा है पर यह नोट काफी कम मात्रा में छपे थे। यह नोट 1964 में बहुत कम गिनती में छपे थे और ये इतने कम हैं कि कलेक्टर्स के पास भी ये बहुत कम देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि ये बहुत कम देखने में आते हैं तथा इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। तो यदि आपके पास में कुछ एंटीक चीजें या नोट हैं तो आप उनको यहां बेचकर आसानी से अमीर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आज के दौर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पुराने जमाने की चीजों को अपने पास रखना पसंद करते हैं। ये लोग ही आपकी चीजों के खरीदार बनते हैं और आपको इन्हीं से ढेर सारे पैसे मिलते है तो मौका न गवाएं और आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी से संपर्क करें।