हाथ न होने पर भी बूढ़ी मां को खाना खिलाता है यह शख्स

0
264

कोई भी मां अपने बच्चे की परवरिश के लिए हर कार्य करती है और आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से मिलवा रहें हैं, जो शारीरिक अपंगता के बावजूद भी अपनी बूढ़ी मां के लिए हर कार्य कर रहा है। जी हां, आज के दौर में जब लोग अपने बूढ़े माता-पिता को अपने जीवन का बोझ समझने लगते हैं, वहीँ आज हम आपके लिए एक ऐसे शख्स को लेकर आए हैं, जो की शारारिक अपंगता का शिकार है और हाथ न होते हुए भी अपनी बूढ़ी मां को खाना खिलाता है और अन्य कार्य भी अपनी मां के लिए करता है, आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में….

Image Source:

शारीरिक अपंगता के बावजूद अपनी मां का ख्याल रखने वाले इस शख्स का नाम “चेन जिंगयिन चोंगकिंग” है , यह युवक चीन का रहने वाला है और अपने 6 सदस्यों के परिवार में सबसे छोटा है। यह युवक जब महज 7 वर्ष का था, तब एक इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट में इसके दोनों हाथ कट गए थे। जिसके बाद में यह काफी लाचार हो गया था, पर इसने हिम्मत नहीं हारी और इसने अपने जीवन को फिर से शुरू किया। वर्तमान में चेन अपने परिवार के लिए खाना बनाता है और खेती भी कर लेता है तथा अपनी मां को खाना भी खिलाता है। चेन की मां की वर्तमान उम्र 91 वर्ष है और वे ब्रोंकाइटिस नामक बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके कारण वे अपने बिस्तर से उठ नहीं पाती हैं इसलिए चेन अपनी मां के लिए अपने पैरों की सहायता से भोजन बनाता है और अपने मुंह से चम्मच को पकड़ कर अपनी मां को भोजन कराता है। चेन की इस प्रकार की मेहनत को देख कर वर्तमान में उसकी खबर काफी वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here